
Laura Wolvaardt and Marco Jansen (Image Credit- Twitter X)
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) द्वारा 5 सितंबर को क्रिकेट अवाॅर्ड्स 2024 का आयोजन देखने को मिला है। बता दें कि इस क्रिकेट अवाॅर्ड्स में साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान Laura Wolvaardt सबसे ज्यादा अवाॅर्ड जीतने में सफल रही है। क्रिकेटर ने विभिन्न श्रेणियों में अवाॅर्ड्स अपने नाम किए हैं।
गौरतलब है कि 25 वर्षीय Laura साउथ अफ्रीका के लिए 2023-24 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली क्रिकेटर थी। Laura ने इसके अलावा भारत के खिलाफ चेन्नई में हुए एकमात्र टेस्ट में शतक भी जमाया था। उन्होंने वीमेन प्लेयर ऑफ द ईयर, वीमेन टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर, ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर, प्लेयर्स प्लेयर ऑफ द ईयर और फैंस प्लेयर ऑफ द ईयर जैसे अवाॅर्ड अपने नाम किए।
इसके अलावा पुरुष श्रेणी में टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्को जान्सेन (Marco Jansen) मैंस प्लेयर ऑफ द ईयर अवाॅर्ड जीतने में सफल रहे हैं। मार्को ने साउथ अफ्रीका को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उस टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 17 विकेट अपने नाम किए थे।
तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाॅक ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर जीतने में सफल रहे हैं। डिकाॅक ने वर्ल्ड कप 2023 में प्रोटीज टीम के लिए 594 रन बनाए थे, जो किसी भी साउथ अफ्रीकी द्वारा एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा है।
इसके अलावा रीजा हेंड्रिक्स टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर और केशव महाराज प्लेयर्स प्लेयर ऑफ द ईयर अवाॅर्ड जीतने में सफल रहे हैं। इसके अलावा David Bedingham पुरुष श्रेणी में इंटरनेशनल न्यूकमर ऑफ द ईयर और महिला श्रेणी में Eliz-Mari इंटरनेशनल न्यूकमर ऑफ द ईयर अवाॅर्ड जीतने में सफल रही हैं।
मारिजान काप ने सीजन की सर्वश्रेष्ठ गेंद का पुरस्कार जीता
तो वहीं साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज ऑलराउंडर मारिजान काप सीजन का बेस्ट गेंद का अवाॅर्ड जीतने में सफल रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीते समय में हुए वनडे सीरीज के पहले मैच में उन्होंने जिस तरह से बेथ मूनी को लहराती हुई गेंद पर आउट किया था, इस वजह से वह यह अवाॅर्ड जीतने में सफल रही।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

