
South Africa Women Cricket Team (Image Credit- Twitter X)
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी व्हाइट क्रिकेट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की महिला टीम की घोषणा कर दी है। घरेलू सीरीज के मैच 24 नवंबर से 11 दिसंबर के बीच साउथ अफ्रीका के अलग-अलग शहर जैसे ईस्ट लंदन, बेनीनी, तशवाने, किंबरले, डरबन और Potchefstroom में खेले जाएंगे।
इसके अलावा दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट मैच 15 से 18 दिसंबर के बीच Bloemfontein स्थित Mangaung Oval में खेला जाएगा। इस मैच के साथ साउथ अफ्रीका की महिला टीम एक लंबे समय बाद, रेड बाॅल क्रिकेट खेलती हुई नजर आएगी। टीम ने आखिरी बार साल 2002 में रेड बाॅल गेम खेला था।
हालांकि, सीएसए ने लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका महिला टीम की घोषणा कर दी है, लेकिन टेस्ट टीम की घोषणा इस सीरीज के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने के बाद, बीच सीरीज में ही की जाएगी। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अनुभवी खिलाड़ी Marizanne Kapp, Ayabonga Khaka और विकेटकीपर बल्लेबाज Mieke de Ridder को CSA को रेस्ट देने का फैसला किया है।
साथ ही इस टीम में हाल में ही महिला टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल करने वाली साउथ अफ्रीका से तीन खिलाड़ियों को चुना गया है। इसके अलावा साल 2021 के बाद Seshnie Naidu को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की महिला टीम
लाॅरा बुलफार्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसेन, मिके डी रिडर, लारा गुडॉल, अयांडा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता, मारिज़ैन कैप, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लुस, नॉनकुलुलेको म्लाबा, क्लो ट्रायॉन।
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की महिला टीम
लाॅरा बुलफार्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसन, अयांडा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता, सुने लुस, एलिज मारी मार्क्स, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शांगासे, क्लो ट्रायॉन, फेय ट्यूनीक्लिफ।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

