
India vs Pakistan (Image Credit- Twitter X)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट पिछले कुछ समय से काफी सुर्खियों में है। दरअसल पहले यह टूर्नामेंट सिर्फ पाकिस्तान में ही आयोजित किया जाना था लेकिन अब यह हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा।
इस बात की पुष्टि खुद आईसीसी ने की है। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात की पुष्टि पहले ही कर दी थी कि वो चैंपियन ट्रॉफी 2025 में भाग लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगे। यही वजह है कि आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा।
अब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। Revsportz की रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच 23 फरवरी को दुबई या कोलंबो में खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों के बीच मैच का हमेशा ही तमाम लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं।
23 फरवरी को खेला जा सकता है भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महत्वपूर्ण मुकाबला
भारत और पाकिस्तान को हमेशा ही दुनिया की सबसे सफल क्रिकेट टीमों में गिना जाता है। इन दोनों टीमों के बीच अंतिम बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार मैच खेला गया था जिसको टीम इंडिया ने अपने नाम किया था।
आईसीसी इवेंट्स में टीम इंडिया का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा ही जबरदस्त रहा है। दोनों टीमों के खिलाड़ी भी एक दूसरे के खिलाफ हमेशा ही मैच विनिंग प्रदर्शन करने को देखते हैं। फिलहाल इस रिपोर्ट के बाहर आने के बाद तमाम लोग आगामी मैच के लिए काफी उत्साहित होंगे।
यह देखना भी काफी रोमांचक होगा कि इन दोनों टीमों के बीच आगामी मैच को कौन जीतता है? टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस समय 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है जबकि पाकिस्तान टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे में है। दोनों ही टीमों ने अभी तक इस सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और तमाम फैंस का दिल जीता है।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

