
Ravindra Jadeja And Ranbir Kapoor (Image Credit- Instagram)
क्रिकेट के मैदान पर Ravindra Jadeja एक स्टार खिलाड़ी हैं, जिसके चलते उनको कई एड शूट करने के मौके भी मिलते हैं और वो कई बड़े Brands के साथ जुड़े हुए हैं। इसी कड़ी में एक शूट से सर जडेजा ने तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो फिल्मी दुनिया के एक सुपरस्टार के साथ में नजर आ रहे हैं।
बड़ी खबर आई है Ravindra Jadeja से जुड़ी
जी हां, हाल ही में ऑलराउंडर Ravindra Jadeja से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे पढ़कर फैन्स उत्साहित हो गए हैं। इस खबर की माने तो जडेजा अपनी घरेलू टीम यानी की सौराष्ट्र से रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने टीम के साथ में अभ्यास भी किया है। दूसरी ओर जडेजा के अलावा इस बार आपको रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और पंत भी रणजी ट्रॉफी का मैच खेलते हुए नजर आएंगे।
Ravindra Jadeja अब फिल्मों में काम करेंगे क्या?
*Ravindra Jadeja ने सोशल मीडिया पर अपनी एक नई तस्वीर शेयर की है।
*जहां इस तस्वीर में सर जडेजा नजर आए बॉलीवुड एक्टर Ranbir Kapoor के साथ।
*ये वायरल तस्वीर क्रिकेट के किसी शूट से जुड़ी है, दोनों दिखे काफी ज्यादा खुश।
*जडेजा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- एक्टिंग की टिप्स देने के लिए आपका धन्यवाद।
ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है Ravindra Jadeja की
View this post on Instagram
A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)
हाल ही में पीले रंग की जर्सी में भी नजर आया था ये खिलाड़ी
View this post on Instagram
A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)
Selectors ने जडेजा पर जताया भरोसा
दूसरी ओर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, जहां इस टीम में जडेजा को भी जगह मिली है। पहले खबर थी कि Selectors उनके बारे में विचार नहीं करेंगे, ऑलराउंडर होने के चलते उनका चयन किया गया है और उनको इस टूर्नामेंट में खुद को साबित करना होगा। वरना उनके लिए आगे परेशानी खड़ी हो सकती है और टीम इंडिया के दरवाजे जडेजा के लिए बंद भी हो सकते हैं। वैसे जडेजा के साथी यानी की अश्विन ने बीच सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

