
(Photo Source: Star Sports)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है। इस टेस्ट मैच के लिए मैदान में 86,000 से अधिक दर्शकों के आने की संभावना है। इसलिए अगर भारतीय झंडे और फैन्स का शोर-शराबा अधिक सुनाई दे तो हैरान होने की जरूरत नहीं है। और ये बाते सिर्फ अफवाहें नहीं हैं।
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने इसको लेकर अपनी यादें साझा की हैं। एमसीजी में अपने पिछले मुकाबले पर विचार करते हुए ख्वाजा ने भारतीय टीम के लिए जबरदस्त समर्थन को याद किया है।
ख्वाजा ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, मजेदार बात यह है कि, जब हम मेलबर्न में खेलते हैं, तो यह एक भारतीय घरेलू मैच जैसा लगता है। मैंने पिछली बार मेलबर्न में खेला था, और वहां बहुत सारे लोग भारत का सपोर्ट कर रहे थे। मुझे याद है कि अनाउंससर सभी से ऑस्ट्रेलिया के लिए चीयर करने का आग्रह कर रहा था, लेकिन जैसे ही जब उन्होंने उनसे भारत को चीयर करने को कहा, तो दर्शकों का शोर अविश्वसनीय था। मैंने कहा, ‘क्या हम दिल्ली में हैं या एमसीजी में?’
उन्होंने कहा कि यह हास्यास्पद हो सकता है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में आपको बहुत सारे भारतीय समर्थक मिलते हैं और घरेलू टीम होने के नाते यह थोड़ा अजीब लग सकता है।
Be it Delhi or Melbourne, ‘INDIA INDIAAAAA’ always echoes the loudest! 🇮🇳💙
We will witness it again in 4 days, #UsmanKhawaja 😉#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 1 | THU, 26th DEC, 4:30 AM | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/2CEOr1npQ3
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 22, 2024
हाल के सालों में एमसीजी पर भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है
आपको बता दें कि हाल के सालों में एमसीजी पर भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत ने पिछले दो दौरों पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जीता है और उससे पहले एक टेस्ट ड्रा कराया था। विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों ने हाल के वर्षों में बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन किया है और दूसरी ओर बुमराह ने हमेशा की तरह अपना जादू बिखेरा है।
इस वेन्यू पर कुल मिलाकर भारत ने 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से केवल 4 में जीत हासिल की है। टीम ने एमसीजी में 8 टेस्ट मैच हारे हैं और 2 मैच ड्रा रहे हैं।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

