
Champions Trophy 2025 (Image Credit- Twitter X)
चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी। ऐसे में PCB द्वारा बनाए जा रहे स्टेडियमों को लेकर बड़ा अपडेट आया है। दरअसल, कराची और लाहौर के मरम्मत हुए स्टेडियमों को 5 फरवरी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को सौंपा जाएगा। यह प्रक्रिया चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से ठीक दो हफ्ते पहले होगी।
इन अपग्रेडेड स्टेडियमों को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली ट्राईसीरीज के मैचों के दौरान टेस्ट किया जाएगा।
क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार हैं सभी स्टेडियम?
स्टेडियमों के समय पर तैयार होने और सभी नई सुविधाओं तथा निर्माण कार्यों का सही से परीक्षण करने को लेकर चिंताएं जताई जा रही थीं। इसपर नेशनल स्टेडियम कराची के जनरल मैनेजर अरशद खान ने कहा कि स्टेडियम के नए भवन और अन्य सुविधाओं पर काम जनवरी के अंत तक पूरा हो जाएगा।
PCB को 5 फरवरी को स्टेडियम सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गद्दाफी स्टेडियम और लाहौर में भी प्रगति समान है और PCB 5 फरवरी को इसे अपने कंट्रोल में ले लेगी।
यह भी पढ़े:- क्या भारत की चैंपियंस ट्रॉफी वाली जर्सी पर नहीं होगा पाकिस्तान का नाम?- ICC अधिकारी ने दिया बड़ा बयान
स्टेडियमों पर हुआ है भारी खर्च
PCB ने कराची, लाहौर और रावलपिंडी स्टेडियमों को अपग्रेड करने पर लगभग 12 अरब पाकिस्तानी रुपये खर्च किए हैं।
नेशनल स्टेडियम कराची (NSK) में हुए बड़े बदलाव
पांच मंजिला भवन: एक नए और आधुनिक भवन का निर्माण हो रहा है। इसमें ग्राउंड फ्लोर पर ICC एंटी-करप्शन और एंटी-डोपिंग यूनिट्स, फिजियो रूम और मैच ऑफिशियल्स के रूम होंगे।
ड्रेसिंग रूम: दूसरी मंजिल पर अत्याधुनिक ड्रेसिंग रूम बनाए गए हैं।
हॉस्पिटैलिटी बॉक्स: कॉर्पोरेट और हॉस्पिटैलिटी बॉक्स की संख्या 24 बढ़ाई गई है, जो अब लगभग 1000 लोगों को समायोजित कर सकते हैं।
दर्शकों के लिए सुविधाएं: बेहतर फोल्डिंग कुर्सियां, नए शौचालय और एक फुट ब्रिज बनाया जा रहा है।
डिजिटल स्कोरबोर्ड और LED फ्लडलाइट्स: दो डिजिटल स्कोरबोर्ड और छह पोल्स पर आधुनिक LED फ्लडलाइट्स लगाए गए हैं।
आउटडोर नेट्स: आउटडोर नेट्स को भी फ्लडलाइट्स से लैस किया गया है।
गद्दाफी स्टेडियम में भी समान सुविधाएं जोड़ी गई हैं। यह दोनों स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह तैयार होने की उम्मीद है।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

