
Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
मैदान में अपने प्रदर्शन के अलावा Hardik Pandya निजी जीवन को लेकर भी काफी समय से सुर्खियां बटोर रहे हैं, वहीं अब वो अपने बेटे अगस्त्य के साथ भी लगातार तस्वीरें और रील वीडियो शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में हार्दिक ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैन्स काफी खुश हो गए हैं और अब वो वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में आग की तरह फैल गया है सभी के बीच में।
कमाल का प्रदर्शन रहा था Hardik Pandya का पहले टी20 मैच में
जी हां, बांग्लादेश के खिलाफ हुए पहले टी20 मैच में Hardik Pandya ने कमाल का प्रदर्शन किया था, जहां इस खिलाड़ी ने गेंद के अलावा बल्ले से भी दम दिखाया था और सबसे ज्यादा सुर्खियां उनके NO LOOK शॉट ने सुर्खियां बटोरी थी। वैसे इस मैच में हार्दिक ने गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट अपने नाम किया था, उसके बाद बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने 16 गेंदों पर तेजी से 39 रनों की पारी खेल डाली थी।
Hardik के लिए ये पल खास है, इस तस्वीर में कुछ अलग बात है
*Hardik Pandya का नया सोशल मीडिया पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।
*एक तस्वीर और वीडियो शामिल है, हार्दिक दिखे अपने और क्रुणाल के बेटे के संग ।
*इस दौरान ये खिलाड़ी दोनों बच्चों के साथ मिलकर एक PLAY देख रहा रहा है।
*वहीं हार्दिक को इतना खुश देख फैन्स हुए उत्साहित, पोस्ट पर किए प्यारे कमेंट्स।
बेटे के साथ Hardik Pandya का नया सोशल मीडिया
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
ऑलराउंडर का ये शॉट कमाल का था पहले टी20 मैच में
A post shared by Aakash Chopra (@cricketaakash)
कप्तानी के बारे में शायद अब ज्यादा नहीं सोचते हार्दिक
रोहित के टी20 इंटरनेशनल छोड़ने के बाद सभी को लग रहा था कि हार्दिक टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान होंगे, लेकिन हेड कोच गंभीर के आने के बाद सब कुछ बदल गया। अचानक सूर्यकुमार यादव को टी20 कप्तान बना दिया गया, जो हार्दिक के लिए एक झटका था। ऐसे में अब शायद हार्दिक कप्तानी को लेकर ज्यादा नहीं सोचते हैं और उनका पूरा का पूरा फोकस अपने खेल पर रहता है और उसका नजारा मैदान पर देखने को मिल जाता है।
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

