
Rohit Sharma (Photo Source: X)
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। पर्थ में खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते नहीं खेल पाए थे। हालांकि, इस बात की पूरी संभावना है कि वह 6 दिसंबर से एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में लौटने वाले हैं।
लेकिन इस मैच से पहले रोहित को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने बड़ा बयान दिया है। संजय मांजरेकर का मानना है कि रोहित शर्मा एक बैकफुट प्लेयर हैं, लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ उल्टा करके गलत किया। वह उस सीरीज में विराट कोहली की तरह आउट होना चाह रहे थे।
गौरतलब है कि बीजीटी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया आने से पहले, भारत को तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में रोहित शर्मा के अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली भी बुरी तरह फ्लाॅप साबित हुए थे। रोहित ने इस सीरीज की 6 पारियों में महज 91 रन बनाए थे। तो वहीं खेले गए पिछले पांच टेस्ट मैचों में 37 वर्षीय रोहित सिर्फ 133 रन ही बना पाए हैं।
Sanjay Manjrekar ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले, संजय मांजरेकर ने ईएसपीएक्रिकइंफो के हवाले से कहा- न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान मैंने जो एक चीज देखी वो ये थी कि वह (रोहित शर्मा) विराट कोहली की तरह, केवल फ्रंट फुट पर आउट होना चाह रहे थे, लेकिन कोई बड़ा कदम नहीं उठाना चाहते थे। जब बात ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी जगहों की आती है, तो इससे आपको परेशानी होने लगती है।
मांजरेकर ने आगे कहा- वह (रोहित) एक बड़ा फ्रंटफुट खिलाड़ी नहीं है। वह बिल्कुल भी बैकफुट पर नहीं जा रहा था या देर से नहीं खेल रहा था, लेकिन मैंने अभी देखा कि जहां वह नेट्स में प्रैक्टिस कर रहा था, वहां थोड़ा फिसल रहा है। प्रैक्टिस देखकर लग रहा था कि वह आगे खेलना जारी रखना चाहता है। अगर उसे गेंद को करीब से खेलना है, तो फ्रंटफुट को उसे आगे लाना होगा।
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

