
WATCH- Jasprit Bumrah reacts to Coldplay’s unexpected Mumbai concert tribute ( Source: X/Twitter)
भारत के स्टार तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह प्रसिद्ध बैंड कोल्डप्ले के मुख्य सिंगर क्रिस मार्टिन से अपनी तारीफ सुनकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि मुंबई में एक कॉन्सर्ट के दौरान मार्टिन ने कॉन्सर्ट के बीच में अपना एक्ट रोकते हुए खासतौर पर बुमराह का जिक्र किया था।
उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था कि भारतीय तेज गेंदबाज उनके साथ खेलने के लिए मंच के पीछे इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि, यह बहुत गंभीर बात है। कल शो में हमने कहा था कि जसप्रीत बुमराह ने हमें शो रोकने के लिए कहा, क्योंकि वह बैकस्टेज थे और मुझे गेंदबाजी करना चाहते थे। दरअसल, यह सच नहीं था। यह झूठ था। मुझे बहुत खेद है।”
मार्टिन ने फिर कहा, “आज बुमराह ने हमें एक सीरियस मैसेज भेजा। उन्होंने कहा, ‘सुनो, मैंने तुम्हें अपने शो में मेरे बारे में बात करने की इजाजत नहीं दी। मैं पूरी दुनिया का सबसे महान गेंदबाज हूं।’ दुनिया के नंबर वन प्लेयर जसप्रीत के प्रति सम्मान और प्यार के साथ, हम उम्मीद करते हैं कि हम आपको भारत द्वारा इंग्लैंड को ध्वस्त करने की यह क्लिप दिखाकर उन्हें प्यार भेजें।”
क्रिस मार्टिन के बयान पर अब बुमराह ने दिया अपना रिएक्शन
बुमराह ने अब कॉन्सर्ट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मार्टिन की क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ”इससे मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई। मुंबई में कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में अविश्वसनीय माहौल और इसमें मेरा जिक्र करके और भी खास बना दिया।”
This made me smile! Incredible vibe at the @coldplay concert in Mumbai (from what I’ve seen here) and even more special to be mentioned ✨ pic.twitter.com/SQuTVbwhWs
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) January 20, 2025
मार्टिन ने कॉन्सर्ट के दौरान नंबर वन टेस्ट गेंदबाज बुमराह का जो वीडियो चलाया, उसमें वह इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप खतरनाक यॉर्कर पर बोल्ड करते हुए नजर आए। आपको बता दें कि, कोल्डप्ले का म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर चल रहा है। कोल्डप्ले के भारत में 18 से 26 जनवरी तक कुल पांच कॉन्सर्ट हैं। वहीं, बुमराह की बात करें तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे।
15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

