
Gautam Gambhir And Morne Morkel (Image Credit- Getty)
भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने हाल ही में गौतम गंभीर के कोचिंग प्रदर्शन को लेकर अपना पक्ष रखा है। गौतम गंभीर की कोचिंग में अभी तक टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। बता दें कि, गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार झेली थी। यही नहीं टीम को अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टीम को करारी शिकस्त मिली थी।
जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था तब तमाम विशेषज्ञों ने गौतम गंभीर की टीम में भूमिका पर सवाल उठाए थे। हालांकि कपिल देव ने गौतम गंभीर को जमकर सपोर्ट किया है और कहा है की कोच कभी भी फील्ड पर नहीं उतरते हैं और यह कप्तान और खिलाड़ी का काम होता है कि वो अपनी टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाए।
कपिल देव ने गल्फ न्यूज को बताया कि, ‘उम्मीदें हमेशा काफी हाई रहती हैं। लेकिन कोच फील्ड पर नहीं उतरते हैं। यह खिलाड़ी और कप्तान का काम होता है कि वो जबरदस्त प्रदर्शन करें और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाए। एक नया कोच अपने आइडिया लाता है। अगर उनकी योजना सही नहीं होती है तो लोग कोच पर सवाल उठाते हैं।
राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री से गौतम गंभीर काफी अलग इंसान है। सब कोच की अपनी-अपनी सोच होती है और वो अपने देश के लिए बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं।’
विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कपिल देव ने दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। दोनों ही खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। तमाम लोगों ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की जमकर आलोचना की थी। हालांकि कपिल देव का मानना है कि दोनों खिलाड़ियों को पता है कि कब उन्हें इस खेल से विदाई लेनी है।
कपिल देव ने आगे कहा कि, ‘विराट और रोहित दोनों ही बड़े खिलाड़ी हैं। उम्मीद करते हैं कि उन्हें यह पता हो कि अभी उनके खेलने का सही समय है। इन दोनों ही खिलाड़ियों को जब लगेगा तब वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।’
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

