
KL Rahul (Photo Source: Getty Images)
देश के लिए खेलने का जुनून क्या होता है, यह केएल राहुल से बेहतर कोई नहीं बता सकता। उनके लिए देश सर्वोपरि है, यहां तक कि परिवार से भी पहले। हाल ही में पिता बने राहुल ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हेमंग बदानी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि राहुल ने आईपीएल के दौरान इंग्लैंड दौरे को लेकर उनसे क्या बात की थी।
पिता बनने के बाद भी देश प्रथम
केएल राहुल मार्च 2025 में पिता बने, जब 24 मार्च को उनकी बेटी का जन्म हुआ। मई में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया, और आर अश्विन पहले ही रिटायर हो चुके थे। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज में राहुल भारतीय टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में शुमार हो गए। उन्होंने जिम्मेदारी को स्वीकारा, पहले टेस्ट में शतक जड़ा और युवा कप्तान शुभमन गिल का मार्गदर्शन किया।
हेमंग बदानी की तारीफ
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बदानी ने कहा, “मुझे राहुल का जज्बा पसंद आया। उन्होंने कहा, ‘मैं इंग्लैंड जल्दी जाना चाहता हूं, साइड गेम खेलना चाहता हूं।’ उनका शतक बाद की बात है, लेकिन उनका इरादा मायने रखता है। नया पिता होने के बावजूद उन्होंने कहा, ‘देश मेरे बच्चे से ऊपर है।’ यह बहुत बड़ा फैसला है। वह आसानी से साइड गेम छोड़कर सीधे टेस्ट के लिए जा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।”
सीनियर खिलाड़ी की भूमिका
बदानी ने आगे कहा, “राहुल ने टेस्ट सीरीज से पहले कहा था, ‘मुझे इस टीम की फिक्र है, मैं इसके साथ जाना चाहता हूं।’ उनकी आंखों में भूख और शब्दों में जुनून साफ दिखता था। रोहित और विराट की गैरमौजूदगी में वह सबसे सीनियर बल्लेबाज थे, और उन्होंने अपनी भूमिका शानदार ढंग से निभाई।” राहुल ने इंग्लैंड में इंडिया और इंडिया ए के बीच इंट्रा-स्क्वॉड मैच भी खेला, जो उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

