
Kuldeep Yadav (Image Credit- Twitter X)
स्टार भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने हाल ही में 4 जून को लखनऊ में एक प्राइवेट कार्यक्रम में अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई की। सगाई के बाद उन्होंने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की, फिर कुछ देर बार उसे डिलीट कर दिया। इन तस्वीरों में वह अपनी मंगेतर के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे थे।
बता दें कि इस सगाई समारोह में उनके के दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे। इसके अलावा हाल ही में सपा सांसद से सगाई करने वाले रिंकू सिंह भी उस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कुलदीप की मंगेतर वंशिका लखनऊ की रहने वाली हैं और एलआईसी में काम करती हैं।
फिलहाल कुलदीप तस्वीरें क्यों डिलीट की, इसके बारें में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन चर्चा का माहौल है। तस्वीरों के डिलीट होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Kuldeep Yadav uploaded this on Insta and deleted it
pic.twitter.com/QMSdjvDUL3
— Aaraynsh (@aaraynsh) June 16, 2025
कुलदीप इस समय इंग्लैंड में सीरीज खेलने के लिए हैं तैयार
फिलहाल कुलदीप इंग्लैंड में हैं और भारतीय टीम के साथ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटे हुए हैं। बता दें कि इंग्लैंड और भारत के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाली टीम इंडिया में कुलदीप एकमात्र स्पिनर हैं, जबकि टीम में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर दो स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं।
30 वर्षीय कुलदीप ने अब तक मेन इन ब्लू के लिए 13 टेस्ट, 113 वनडे और 40 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल अक्टूबर में बेंगलुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। कुलदीप ने इंग्लैंड में केवल एक टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने केवल नौ ओवर गेंदबाजी की और एक भी विकेट नहीं ले पाए।
कुलदीप का इंग्लैंड के खिलाफ ओवरऑल रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने छह मैचों में 22.28 की औसत और 38.70 की स्ट्राइक रेट से 21 विकेट लिए हैं। वहीं 2024 में धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन दर्ज किया, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 72 रन देकर पांच विकेट लिए। इसके बाद टेस्ट मैच की अंतिम पारी में बल्ले से 30 रन की पारी खेली और दो और विकेट लिए।