
Yuvraj Singh and Shubman Gill. (Photo Source: Getty Images)
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद जब शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया, तब क्रिकेट जगत में कई चर्चाएं थीं। लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने इंग्लैंड दौरे पर अपने पहले शतक के साथ सभी आलोचनाओं का जवाब दे दिया। लीड्स में खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट के पहले दिन भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 359 रनों का मजबूत स्कोर बनाया।
इस शानदार प्रदर्शन में कप्तान शुभमन गिल और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारियों ने अहम भूमिका निभाई। गिल 127 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर डटे हैं। उनके इस पहले कप्तानी शतक ने उनके गुरु और पूर्व विश्व चैंपियन युवराज सिंह का दिल जीत लिया। युवराज ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की।
युवराज सिंह की बधाई: गिल के लिए गर्व का पल
युवराज सिंह ने X पर लिखा कि “कुछ चीजें सितारों में लिखी होती हैं। टेस्ट कप्तान के रूप में आपके पहले विदेशी शतक के लिए शुभमन गिल को बधाई! आपने दिखा दिया कि आप इस जिम्मेदारी को कितनी गंभीरता से लेते हैं। आपके बल्ले ने सारी बातें कह दीं। शानदार प्रदर्शन, और भविष्य में भी ऐसे ही कमाल की उम्मीद है!”
जायसवाल का शतकीय प्रहार
यशस्वी जायसवाल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 101 रनों की पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का 8वां शतक पूरा किया। हालांकि, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें आउट कर पवेलियन भेजा। जायसवाल की इस पारी ने भारत को मजबूत शुरुआत दी और गिल के साथ मिलकर उन्होंने टीम को स्थिरता प्रदान की।
गिल-पंत की नाबाद साझेदारी
दिन के अंत तक शुभमन गिल और उप-कप्तान ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। गिल 127 और पंत 65 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 138 रनों की अटूट साझेदारी ने भारत को और मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

