Skip to main content

ताजा खबर

किस्मत हो तो शान मसूद जैसी, एक ही गेंद पर हिट विकेट और रनआउट होने के बावजूद अंपायर का फैसला रहा Not Out

Shan Masood (Pic Source-X)

टी20 ब्लास्ट 2024 में 20 जून को यॉर्कशायर और लंकाशायर के बीच बेहतरीन मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले को यॉर्कशायर ने 7 रन से अपने नाम किया। यॉर्कशायर की ओर से कप्तान शान मसूद ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए मैच विनिंग अर्धशतक जड़ा।

शान मसूद ने लीड्स में खेले गए मैच में 41 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 की मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने लंकाशायर के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। हालांकि यॉर्कशायर की पारी के 15वें ओवर में एक हैरान कर देने वाला दृश्य देखने को मिला। इस ओवर की एक गेंद पर शान मसूद हिट विकेट भी हुए और रनआउट भी।

लंकाशायर की ओर से यह ओवर Jack Blatherwick करने आए थे। उनके ओवर की एक गेंद पर शान मसूद ने Ramp Shot खेलना चाहा। शान मसूद बाउंड्री जड़ना चाह रहे थे। हालांकि इस गेंद को खेलने के चक्कर में बल्लेबाज अपना बैलेंस खो बैठे और उनका पैर स्टंप पर जा लगा जिसका रिजल्ट हिट विकेट रहा। हालांकि Jack Blatherwick का पैर गेंदबाजी क्रीज से बाहर था इसलिए यह नो-बॉल थी।

हालांकि गेंद Matthew Hurst के पास गई जो शॉर्ट थर्ड की ओर फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने गेंद पकड़कर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर फेंकी। शान मसूद सही समय पर क्रीज के अंदर नहीं पहुंच पाए और रनआउट हो गए। हालांकि एक अजीब से क्रिकेट नियम की वजह से शान मसूद आउट होने से बाल-बाल बचें।

यह रही वीडियो:

Shan Masood steps on his stumps off a no ball, Lancashire take the bails off at the other end – but Masood remained not out under law 31.7 pic.twitter.com/yQG6gP6Rac

— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 20, 2024

दरअसल नियम 31.7 का आवेदन यहां महत्वपूर्ण हो गया था जहां शान मसूद एक ही गेंद पर हिट विकेट और रनआउट दोनों घटनाओं में शामिल होने के बावजूद उन्हें नॉटआउट घोषित किया गया। अंपायर ने स्थिति पर काफी चर्चा की और आखिर में MCC के क्रिकेट नियम 31.7 के मुताबिक उन्हें नॉट आउट दिया गया।

यॉर्कशायर ने इस मैच में 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे जिसके जवाब में लंकाशायर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रन ही बना पाई और 7 रनों से मैच हार गई।

আরো ताजा खबर

भारत को टेस्ट क्रिकेट में हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी की कमी खल रही है: क्रेग मैकमिलन

Craig McMillan and Hardik Pandya (Image Credit Twitter X)न्यूजीलैंड महिला टीम के मुख्य कोच क्रेग मैकमिलन का कहना है कि भारतीय टेस्ट टीम में खासकर विदेशी हालात में हार्दिक पांड्या...

ENG vs IND 2025: ‘बुमराह को आईपीएल 2025 नहीं खेलना चाहिए था’ जसप्रीत को लेकर पूर्व सेलेक्टर ने दिया बड़ा बयान

Dilip Vengsarkar and Jasprit Bumrah (Image Credit Twitter X)भारत के पूर्व कप्तान व सेलेक्टर दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि जसप्रीत बुमराह को आईपीएल 2025 में या तो पूरी तरह...

SM Trends: 11 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

Social Media Trends (image via X)आईसीसी महिला विश्व कप 2025 बस 50 दिन दूर है और इस महाकुंभ के लिए मुंबई में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में...

11 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

evening news headlines (image via X)1. हरमनप्रीत को विश्व कप 2025 में ‘बाधाओं को तोड़ने’ की उम्मीद भारतीय महिला टीम के लिए विश्व कप का गौरव अब तक न तो...