

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार की पत्नी के फोन कॉल पर मजेदार प्रतिक्रिया दी। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पत्रकारों से कहा कि वह कॉल नहीं उठाएंगे और ऐसे ही चले जाएंगे।
प्रसिद्ध कृष्णा की जगह निर्णायक तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में वापसी करने वाले बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 387 रनों पर रोकने में मदद की। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने सीरीज में अपना दूसरा पांच विकेट हॉल हासिल किया। इस दौरान, 31 वर्षीय बुमराह ने लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज करा लिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, बुमराह ने एक रिपोर्टर का फोन बजते ही कहा- “किसी की पत्नी का फोन आ रहा है, इसलिए मैं फोन नहीं उठाऊंगा। मैंने फोन ऐसे ही छोड़ दिया है।”
देखें बुमराह का यह मजेदार रिएक्शन
Cheeky on the field, cheekier off it! 😄#JaspritBumrah’s hilarious reaction to a reporter’s phone ringing mid-press conference! 📱😂#ENGvIND 👉 3rd TEST, Day 3 | SAT, 12th JUL, 2:30 PM onwards on JioHotstar pic.twitter.com/UlUhd8klMi
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 12, 2025
बुमराह दूसरे टेस्ट में आराम के बाद वापसी कर रहे हैं
बुमराह दूसरे टेस्ट में आराम लेने के बाद मैदान पर लौटे हैं, जो उनके वर्कलोड मैनेजमेंट का हिस्सा है। बुमराह के संभावित प्रदर्शन को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, और उन्होंने लॉर्ड्स में पहली बार पांच विकेट लेकर उन सभी अटकलों को खामोश कर दिया। अपने इर्द-गिर्द हो रहे तमाम शोर-शराबे और आलोचनाओं के बावजूद, बुमराह बेफिक्र हैं और इसे अपने काम का हिस्सा मानते हैं।
उन्होंने कहा, “जाहिर है, जब मैं भारत के लिए खेलता हूं, तो मैं जितना हो सके उतना योगदान देना चाहता हूं, और जब आप ऐसा कर पाते हैं, तो आपको अच्छा लगता है कि आपने टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है। इसलिए मेरी सोच वही रहती है। जब तक मैं यह जर्सी पहनता रहूंगा, लोग मेरे बारे में राय बनाते रहेंगे, क्योंकि हर क्रिकेटर इससे गुजरता है। जब तक मैं खेल रहा हूं, लोग मेरे बारे में राय बनाते रहेंगे।”
दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम 145/3 के स्कोर पर थी और अभी इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर 242 रनों से पीछे है।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

