
Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। विराट कोहली का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और उन्होंने भारतीय टीम की ओर से महत्वपूर्ण रन बनाए हैं। यही नहीं कई बार विराट कोहली की तुलना दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से भी की जाती है।
विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर में कई रिकॉर्ड्स बनाए और तोड़े हैं। विराट कोहली अब एक और उपलब्धि अपने नाम करने जा रहे हैं। विराट कोहली ने अभी तक सभी प्रारूपों को मिलाकर 26,942 रन बनाए हैं और बहुत जल्द वो 27000 रन की उपलब्धि को अपने नाम कर सकते हैं। बता दें कि अनुभवी बल्लेबाज ने अभी तक 26,942 रन 591 पारी में बनाए हैं। वहीं सबसे तेज 27000 रन बनाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर है।
सचिन तेंदुलकर ने इस शानदार उपलब्धि को 623 पारी में हासिल किया था। अगर विराट कोहली अपनी अगली आठ पारी में 58 रन बना लेते हैं तो इस उपलब्धि को अपने नाम करने वाले वो सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे। सचिन के अलावा कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग ने सभी प्रारूपों को मिलाकर 27000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
भारतीय टीम को अब बांग्लादेश के खिलाफ मल्टी-फॉर्मेट सीरीज खेलनी है और विराट कोहली इसमें इस शानदार उपलब्धि को जरूर अपने नाम करना चाहेंगे।
19 सितंबर से शुरू हो रही है भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज
बता दें, भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इन दोनों टीमों के बीच पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। अगर विराट कोहली अगले दो टेस्ट में 58 रन बना लेते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट कानपुर में होस्ट किया जाएगा। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
SM Trends: 29 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी

