
James Anderson and Ben Stokes (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने हाल ही में काउंटी चैंपियनशिप में लंकाशायर के खिलाफ 7 विकेट हॉल लिया था। इस मुकाबले के बाद इंग्लिश टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन के बीच Text मैसेज में बातचीत हुई।
बता दें, वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद जेम्स एंडरसन अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं। बेन स्टोक्स ने काउंटी चैंपियनशिप के मुकाबले के बाद एंडरसन को यह मैसेज भेजा था कि क्या आपको यह करना बेहद जरूरी था? इस पर बेहतरीन तेज गेंदबाज ने मजाककिया तरीके से रिप्लाई किया, ‘हां सॉरी भाई।’
बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले रिपोर्टर से बात करते हुए कहा कि, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि जेम्स एंडरसन अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मेरी उनसे बहुत पुरानी दोस्ती है और मैंने उन्हें मैसेज भेजा था कि क्या आपको यह करना जरूरी था जिस पर उन्होंने मुझे कहा कि सॉरी भाई। इसमें कोई शक नहीं है कि जेम्स बहुत ही शानदार गेंदबाज हैं और वो अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं।
जब हमने जेम्स एंडरसन से बात की तो उन्होंने इस संन्यास के पीछे का मुख्य कारण बताया और हम सब उनकी बात को अच्छी तरह से समझते हैं।’
बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के साथ जेम्स एंडरसन के भविष्य की भूमिका को लेकर किया बड़ा खुलासा
इंग्लिश टेस्ट कप्तान ने आगे कहा कि, ‘हम उनको जिस भूमिका में देखना चाहते हैं वो काफी महत्वपूर्ण है और उनको ड्रेसिंग रूम में देखकर सभी खिलाड़ी काफी खुश होंगे। यह पूरा हफ्ता जेम्स एंडरसन के लिए है।’
बता दें, जेम्स एंडरसन का प्रदर्शन हमेशा से ही टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने टेस्ट विकेट में 700 विकेट अपने नाम किए हैं। ऐसी भी रिपोर्ट सामने आ रही है कि बहुत जल्द इंग्लिश टीम में जेम्स एंडरसन को बड़ी भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है।
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर
13 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव

