
Tim Southee (Photo Source: X/Twitter)
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान, श्रीलंका और भारत के खिलाफ जल्द ही टेस्ट सीरीज खेलनी है। कीवी टीम को सबसे पहले भारत में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है, उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ दो और भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलने हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टिम साउदी को टीम का कप्तान घोषित किया गया है, हालांकि सभी मैचों के लिए उनके प्लेइंग 11 में होने की कोई गारंटी नहीं है।
तेज गेंदबाजों के वर्कलोड को बैलेंस करने की जरूरत है- गैरी स्टीड
न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड का कहना है कि अगर परिस्थितियों के अनुसार टीम में बैलेंस की जरूरत पड़ती है तो कप्तान को भी एक या दो मैचों के लिए बाहर बैठना पड़ सकता है। गैरी स्टीड ने ESPNcricinfo के हवाले से कहा,
उपमहाद्वीप के टेस्ट दौरे में पिचों का नेचर, गर्मी और नमी तेज गेंदबाजों के लिए कठिन साबित हो सकते हैं। हम परिस्थितियों के बारे में खुले दिमाग से सोच रहे हैं। लेकिन अलग-अलग मैचों में हमारे सभी गेंदबाजी विकल्पों की आवश्यकता हो सकती है। टिम और मैंने इस पर बात की है और इन विदेशी दौरों के दौरान तेज गेंदबाजों के वर्कलोड को बैलेंस करने की जरूरत है, जिसमें वह खुद भी शामिल हैं, ताकि टीम को अच्छे रिजल्ट मिल सकें।
टिम साउदी का हालिया प्रदर्शन इस फैसले का कारण हो सकता है, उन्होंने घरेलू टेस्ट में पिछले सीजन में चार मैचों में केवल 6 विकेट लिए थे। साउदी की गैरमौजूदगी उप-कप्तान टॉम लैथम कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
18 महीने बाद हुई माइकल ब्रेसवेल की वापसी
अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में स्पिन-ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल की 18 महीने बाद वापसी हुई है। फरवरी 2023 में उनकी एक उंगली में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह बाहर हो गए थे। ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, एजाज पटेल, और पार्ट टाइमर ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र के साथ मिलकर स्पिन डिपॉर्टमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे।
अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड-
टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडल, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उप-कप्तान), डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, बेन सियर्स, केन विलियमसन, विल यंग
अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड के आगामी टेस्ट मैचों का शेड्यूल-
अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट, 9-13 सितंबर 2024, ग्रेटर नोएडा
पहला टेस्ट बनाम श्रीलंका, 18-22 सितंबर 2024, गॉले
दूसरा टेस्ट बनाम श्रीलंका, गॉले, 26-30 सितंबर 2024, गॉले
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

