
Irfan Pathan (Image Credit- Twitter/X)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने वनडे मैचों की संख्या बढ़ाने की मांग की है ताकि फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली को खेलते हुए देख सकें। यह अनुभवी जोड़ी फिलहाल सिर्फ 50 ओवर के फॉर्मेट में एक्टिव है, उन्होंने 2024 में टी20आई और 2025 में टेस्ट से संन्यास ले लिया था। पठान का मानना है कि उनके हालिया परफॉर्मेंस ने वनडे में लोगों की दिलचस्पी फिर से जगा दी है।
मौजूदा शेड्यूलिंग पैटर्न पर सवाल उठाते हुए पठान ने पूछा कि सीरीज को पांच मैचों के बजाय तीन मैचों तक ही सीमित क्यों रखा जाता है और त्रिकोणीय या चतुष्कोणीय वनडे टूर्नामेंट क्यों आयोजित नहीं किए जा सकते। उन्होंने बताया कि चूंकि रोहित और कोहली अब सिर्फ एक फॉर्मेट खेलते हैं, इसलिए बीसीसीआई के पास ज्यादा वनडे मैच शेड्यूल करने और फैंस को इस महान जोड़ी का लंबे समय तक आनंद लेने का मौका देने का भरपूर मौका है।
हम तीन की जगह पांच वनडे क्यों नहीं खेल सकते: पठान
स्टार स्पोर्ट्स पर पठान ने कहा, “इसीलिए मैं बार-बार एक बात कह रहा हूं। हम तीन की जगह पांच वनडे क्यों नहीं खेल सकते? हम ट्रायंगुलर या क्वाड्रेनगुलर सीरीज क्यों नहीं करवा सकते? हम ऐसा क्यों नहीं कर सकते, क्योंकि ये दोनों महान खिलाड़ी सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेलते हैं? यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर वनडे क्रिकेट में लोगों की दिलचस्पी वापस आई है, तो इन दोनों की वजह से ही आई है।”
कोहली और शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में हैं, और सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेलने के बावजूद उनके धीमे पड़ने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, जिससे सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट को यह याद दिलाया कि वे 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए अहम दावेदार बने हुए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड शनिवार, 3 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के 15-सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा करने वाला है।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

