
Mohammed Siraj (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला बड़े ही रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ। टीम इंडिया ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 6 रन से मैच को अपने नाम किया। तो वहीं, इस जीत के साथ उसने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर भी खत्म किया।
दूसरी ओर, टीम इंडिया को यह मैच जिताने में मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने मैच में कुल 9 व दूसरी पारी में पांच विकेट हाॅल लेकर भारत को एक ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। तो वहीं, सिराज को इस शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से लाखों को बोनस मिलने वाला है। तो आइए आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं:
मोहम्मद सिराज को बीसीसीआई से मिलेगा इतने लाख का बोनस
गौरतलब है कि जब कोई खिलाड़ी किसी टेस्ट मैच में पांच विकेट हाॅल अपने नाम करता है, तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड उस गेंदबाज को मैच फीस के अतिरिक्त बोनस के रूप में पांच लाख रुपए देता है। चूंकि सिराज ने केनिंगटन ओवल टेस्ट मैच में पांच विकेट हाॅल अपने नाम किया, तो इस हिसाब से उन्हें मैच फीस (15 लाख) के अलावा यह रुपए भी बोनस के रूप में मिलने वाले हैं।
सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने सिराज
गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है। वह पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके अलावा सिराज ने इस सीरीज के दौरान सबसे अधिक (186) ओवर गेंदबाजी भी की।
सिराज ने खेले गए सभी पांच टेस्ट मैचों में 32.43 की औसत से कुल 23 विकेट हासिल किए। इसके अलावा ओवल टेस्ट मैच में सिराज ने कुल 9 विकेट हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें को पांचवें टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

