
Gautam Gambhir and Shubman Gill (Image Credit- Twitter X)
हाल में भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया है। इससे पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया। तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले शुभमन गिल वनडे टीम में कप्तानी की भी शुरुआत करने वाले हैं।
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2027 को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया मैनेजमेंट ने वनडे टीम में रोहित शर्मा को रिप्लेस करते हुए, गिल को वनडे टीम की कमान सौंप दी है। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। गंभीर का कहना है कि गिल ने अभी तक कप्तानी के सबसे बुरे दिनों का सामना नहीं किया है।
गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने से पहले गौतम गंभीर ने जियोस्टार पर गिल की कप्तानी को लेकर कहा- अभी तो बहुत शुरुआती दिन हैं, उन्होंने अब तक बस कुछ ही टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। मुझे उनका सबसे खास गुण दबाव और मुश्किल हालातों को संभालने की उनकी क्षमता नजर आती है।
गंभीर ने आगे कहा- गिल अभी भी काफी तरक्की कर रहे हैं, उन्होंने अभी तक कप्तानी के सबसे बुरे दिनों का सामना नहीं किया है, जो जरूर आएंगे। यह उनकी व्यक्तिगत और एक कप्तान के तौर पर परीक्षा होगी और मैं देखना चाहता हूँ कि जब चीजें उनके हिसाब से नहीं होंगी, तो वह कैसे प्रतिक्रिया देंगे?
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि टीम इंडिया 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली, तीन मैचों की वनडे सीरीज में कैसा प्रदर्शन करने वाली है? पहली बार विराट कोहली और रोहित शर्मा एक साथ बतौर सीनियर खिलाड़ी टीम इंडिया में खेलते हुए नजर आएंगे। युवा कप्तान गिल दोनों को किस तरह मैनेज करेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

