
Harry Brook (Image Credit- Twitter X)
नॉटिंघम में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी बल्लेबाजों ने अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई और अपनी टीम को जीत दिलाई। यही नहीं इस जीत के साथ पांच मैच की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है।
पहला वनडे खत्म होने के बाद इंग्लैंड के स्टैंड-इन कप्तान हैरी ब्रूक ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हम दर्शकों को एंटरटेन करना चाहते थे और यह बात मैंने पहले भी कई बार बोली है।
BBC Sports के मुताबिक हैरी ब्रूक ने कहा कि, ‘हम लोग रन बनाने के लिए बल्लेबाजी करने उतरे थे। अगर आप बाउंड्री लाइन के पास आउट हो रहे हैं तो इसके बारे में कौन ही सोचता है? अगले दिन यही छक्के के लिए जा सकती है और इसीलिए मैं बिल्कुल भी परेशान नहीं हूं। आज के दिन ऑस्ट्रेलिया ने काफी अच्छे कैच पकड़े लेकिन यही शॉट्स दूसरे दिन छक्के के लिए हम मार सकते हैं। उन्होंने भी कुछ शॉट्स हवा में जड़े जो फील्डर से दूर गिरे और इसीलिए हम थोड़े अनलकी थे।
हम ऐसे ही एंटरटेन करना चाहते हैं और यह बात मैं पहले भी बोल चुका हूं। हां हमें थोड़ा बुरा लगा है लेकिन हम ऐसे ही अपने खेल को आगे भी जारी रखना चाहते हैं।’
ट्रेविस हेड ने खेली ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैच विनिंग पारी
बता दें, इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 315 रन बनाए। मेजबान की ओर से सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 95 रनों की पारी खेली जबकि विल जैक्स ने 62 रनों का योगदान दिया। हैरी ब्रूक ने 39 रन बनाए जबकि जैकब बेथेल ने 35 रनों की पारी खेली।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को तीन विकेट खोकर अपने नाम किया। ट्रेविस हेड ने पहले वनडे में 129 गेंदों में 20 चौके और 5 छक्कों की मदद से 154* रनों की मैच विनिंग पारी खेली जबकि मार्नस लाबुशेन ने 77* रनों का योगदान दिया। स्टीव स्मिथ ने 32 रन बनाए जबकि कैमरून ग्रीन ने 32 रनों का योगदान दिया।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

