
Afghanistan Fans (Pic Source-X)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले गए महत्वपूर्ण मुकाबले में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराया। इस मैच में अफगानिस्तान की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
जैसे ही अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महत्वपूर्ण मैच में जीत दर्ज की वैसे ही तमाम फैंस को Khost Province में अपनी टीम की जीत का जश्न मनाते हुए देखा गया। तमाम फैंस सड़कों पर उतर आए थे और उन्होंने काफी बेहतरीन तरीके से अपनी टीम की जीत का जश्न मनाया। अफगानिस्तान के लोकल टाइम 8:30 बजे फैंस को उत्साह मनाते हुए देखा गया।
यह रही वीडियो:
इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 127 रन पर ऑलआउट हो गई। मैच के खत्म होने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने अपनी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया। राशिद खान अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश थे।
राशिद खान ने कहा कि, ‘हमने सोचा था कि इस ट्रैक पर 140 का स्कोर बहुत ही सही होगा। हम इस पिच पर अच्छी तरह से बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे। आपको हमेशा यहां काफी परेशानी होती है। हालांकि गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने हमें काफी अच्छी शुरुआत दी जिसकी वजह से हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा टोटल बना पाए। हमें यह बात काफी अच्छी तरह से पता थी कि हम स्कोर को डीफेंड कर सकते हैं। सभी खिलाड़ियों ने अपना काम बखूबी से निभाया।’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान की ओर से गुलबादिन नाइब ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट झटके जबकि नवीन उल हक ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। कप्तान राशिद खान ने एक विकेट अपने नाम किया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान अभी तक सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

