
Amol Muzumdar (Photo Source: X/Twitter)
ICC Womens T20 World Cup 2024: यूएई में जारी महिला टी20 वर्ल्ड कप का 18वां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच 13 अक्टूबर, रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस करीबी मुकाबले में भारतीय टीम को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।
इस हार के बाद, अब टीम इंडिया की जारी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना, न्यूजीलैंड की हार पर टिकी हुई है। दूसरी ओर, इस हार के बाद टीम के हेड कोच और पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) का बड़ा बयान सामने आया है। अमोल का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के अनुभव ने उन्हें आगे बढ़ाया है।
अमोल मजूमदार ने दिया बड़ा बयान
भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 रनों से करीबी मुकाबले में हार के बाद, हेड कोच अमोल मजूमदार ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- मुझे लगता है कि हम आखिरी ओवर तक खेल में थे, बस ऑस्ट्रेलिया के अनुभव ने उन्हें आगे बढ़ाया। हार से थोड़ा निराश हूं, लेकिन मुझे लगता है कि हमने काफी अच्छी फील्डिंग की। कुछ मौके लिए जा सकते थे और चीजें अलग हो सकती थीं।
अमोल ने आगे कहा- यह रनचेज के बारे में था और नेट रन रेट को अपनी सीमा के भीतर ही रखना था। लेकिन हम ये भी चाहते थे कि मैच को थोड़ा अंत तक ले जाएं। हमें टारगेट का पीछा करने का अच्छा मौका मिला, यह हरमन और दीप्ति का एकमात्र मैसेज था। अंत तक हरमन की मौजूदगी महत्वपूर्ण थी, और रनचेज लगभग हमने पूरा कर लिया था।
दूसरी ओर, मैच के बारे में बताएं तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम के सामने जीत के लिए रखा। लेकिन जब भारत इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 142 रन ही बना पाई और मैच में उसे 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

