
Shubman Gill and Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter X)
टीम इंडिया 19 सितंबर से शुरू होने वाले व्यस्त घरेलू सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारतीय टीम चेन्नई में दो टेस्ट मैचों की पहली सीरीज में बांग्लादेश से भिड़ेगी। रोहित एंड कंपनी की नजरें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर है। लेकिन भारत के लिए सबसे बड़ी परीक्षा इस साल के अंत में होगी, जब टीम को बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना होगा।
वैसे तो बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के शुरू होने में अभी कुछ महीनों का वक्त बाकी है। लेकिन हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से भारत के अगले सुपरस्टार के बारे में पूछा गया तो अधिकतर खिलाड़ियों ने एक ही नाम लिया और वो था यशस्वी जायसवाल का। हालांकि इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने शुभमन गिल को भी भारत का अगला सुपर स्टार बताया। बता दें कि, यह दोनों खिलाड़ी इस समय तीनों फॉर्मेट में धमाल मचा रहे हैं।
स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क ने जायसवाल तो हेड ने लिया गिल का नाम
स्टार स्पोर्ट्स पर भारत के अगले सुपर स्टार को चुनते हुए स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ऐलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड और नाथन लायन ने यशस्वी जायसवाल का नाम लिया। वहीं ट्रेविस हेड और कैमरून ग्रीन ने शुभमन गिल को चुना। वहीं इन सबमें मार्नस लाबुशेन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने इन दोनों को ही भारत का अगला सुपर स्टार बताया।
गौरतलब है कि, टीम इंडिया को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है, लेकिन हर किसी की नजरें अभी से साल के अंत में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर ही टिकी है। भारत को बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अपने घर पर तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद 22 नवंबर से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगा।
ये 10 टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। इन 10 टेस्ट मैचों के नतीजे ही तय करेंगे कि भारत लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचेगा या नहीं।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

