
sourav ganguly And Shubman Gill (Pic Source-X)
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में 20 जून 2025 को शुरू हुए पहले टेस्ट में कप्तानी पारी में नाबाद 127 रन बनाकर शानदार शुरुआत की। उनकी इस पारी में कई शानदार ड्राइव शामिल थे, जिसने इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण को कमजोर साबित किया।
भारत ने पहले दिन 3 विकेट पर 359 रन बनाए। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली गिल के फुटवर्क से बेहद प्रभावित हैं और मानते हैं कि अगर गिल का यह प्रदर्शन जारी रहा, तो वे विदेशी परिस्थितियों में ढेरों रन बनाएंगे।
गांगुली ने की फुटवर्क की तारीफ
पीटीआई को दिए विशेष साक्षात्कार में गांगुली ने कहा, “मैं विदेशी धरती पर गिल के पैरों की मूवमेंट से बहुत खुश हूं। उनके फुटवर्क में काफी सुधार हुआ है, और लीड्स में उन्होंने कोई गलती नहीं की।” गांगुली ने आगे कहा, “इंग्लैंड ने उस पिच पर पहले गेंदबाजी का गलत फैसला लिया और उनकी गेंदबाजी भी अच्छी नहीं रही। गिल का फुटवर्क शानदार था। मुझे उम्मीद है कि यह उनके लिए स्थायी होगा, क्योंकि अगर वे इंग्लैंड और अन्य विदेशी परिस्थितियों में ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे, तो वे बहुत सारे रन बनाएंगे।”
इंग्लैंड की गेंदबाजी पर सवाल
गांगुली ने इंग्लैंड की गेंदबाजी रणनीति पर भी सवाल उठाए। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने ज्यादातर मिडिल और ऑफ स्टंप पर फुल लेंथ गेंदें फेंकी, जिसका गिल ने बखूबी फायदा उठाया। उनकी सटीक बल्लेबाजी और ड्राइव ने मेजबान गेंदबाजों को दबाव में ला दिया। गिल ने इन परिस्थितियों में अपनी तकनीक और धैर्य का शानदार प्रदर्शन किया।
भारतीय क्रिकेट का नया युग
यह सीरीज भारतीय क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है, क्योंकि गिल की अगुवाई वाली टीम विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के बिना खेल रही है। गिल की यह पारी न केवल उनकी कप्तानी की मजबूत शुरुआत दर्शाती है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के भविष्य की उम्मीद भी जगाती है। क्या गिल का यह फॉर्म पूरी सीरीज में बरकरार रहेगा, और क्या भारत इंग्लैंड को उसकी धरती पर मात दे पाएगा?
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

