
Afghanistan Cricket Team (Photo Source: Getty Images)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 का आखिरी मुकाबला आज बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच सेंट विन्सेंट का आर्नोस वेल ग्राउंड में खेला गया अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश की टीम यह मैच आठ रन से हार गई और अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 विश्व कप से बाहर हो गई है।
BAN vs AFG: फ्लॉप रहे अफगानिस्तान के बल्लेबाज
अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन ही बना सकी। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 10.4 ओवर में 59 रनों की साझेदारी जरुर की लेकिन काफी धीमा खेले। इसी वजह से टीम बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर ही नहीं दिखी। गुरबाज ने 55 गेंद पर 43 और जादरान ने 29 गेंद पर 18 रनों की धीमी पारी खेली।
टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा। मोहम्मद नबी और गुलबदिन नईब जैसे बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए। निचले क्रम में कप्तान राशिद खान ने 10 गेंद पर 3 छक्के की मदद से नाबाद 19 रन बनाए और टीम का स्कोर किसी तरह 100 के पार पहुंचाया। बांग्लादेश की तरफ से रिशद हुसैन ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए।
BAN vs AFG: लिटन दास की अर्धशतकीय पारी गई बेकार
इसी बीच जैसे ही अफगानिस्तान की पारी समाप्त हुई वैसे ही बारिश आ गई लेकिन ओवर्स में कोई कटौती नहीं हुई। बांग्लादेश को सेमीफाइनल में जाने के लिए ये टार्गेट 12.1 ओवर में हासिल करना था और उन्होंने उसी हिसाब से बल्लेबाजी भी की। टीम के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शॉट लगाए और रन गति को बनाए रखा।
हालांकि इस दौरान टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही। लिटन दास एक छोर पर खड़े रहे और दूसरे छोर से उन्हें किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। लिटन दास ने 49 गेंद पर नाबाद 54 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान और नवीन उल हक ने 4-4 विकेट लिए।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

