
Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
Hardik Pandya के वक्त को बदलते हुए ज्यादा वक्त नहीं लगा, जिस हार्दिक को फैन्स गालियां दे रहे थे। उसी हार्दिक को अब फैन्स प्यार दे रहे हैं, उनके नाम से वानखेड़े स्टेडियम गूंज उठा था। ऐसे में इस खिलाड़ी का उत्साह भी 7वें आसमान पर था, जिसका नजारा दिल्ली से लेकर मुंबई में देखने को मिला और अब पांड्या से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
आखिरी ओवर डाला था Hardik Pandya ने
जी हां, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल का आखिरी ओवर Hardik Pandya ने डाला था, इस आखिरी ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने डेविड मिलर को आउट किया था। वहीं मिलर का कैच SKY ने पकड़ा था और वहां से पूरा खेल बदल गया था, साथ ही हार्दिक ने आखिरी ओवर में अफ्रीका को 16 रन नहीं बनाने दिए थे और टीम इंडिया ने खिताबी जंग को 7 रन से अपने नाम कर लिया था।
Hardik Pandya का स्वैग दिखाना तो बनता है बॉस
*इस समय सोशल मीडिया पर Hardik Pandya के कई वीडियो हो रहे हैं वायरल।
*एक वीडियो में हार्दिक काफी स्वैग के साथ ट्रॉफी लेकर निकले थे एयरपोर्ट के बाहर।
*दूसरा वीडियो हार्दिक ने खुद पोस्ट किया है, Victory Parade के दौरान का है।
*इस वीडियो में हार्दिक ने फैन्स को दिखाई ट्रॉफी और जमकर मनाया जश्न।
एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए Hardik Pandya
View this post on Instagram
A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)
साथ ही पांड्या ने खुद भी एक रील शेयर की है
View this post on Instagram
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
हार्दिक को मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी
रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में अब BCCI जल्दी ही एक बड़ा ऐलान कर सकती है। इस ऐलान के तहत हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का अगला कप्तान बनाया जा सकता है, कई बार रोहित की गैर मौजूदगी में हार्दिक ने टीम इंडिया की कप्तानी की है इस प्रारूप में और बतौर कप्तान वो काफी सफल रहे हैं। ऐसे में हार्दिक को इस प्रारूप की कप्तानी मिलना तय माना जा रहा है, वहीं देखना अहम होगा की टीम का उप-कप्तान कौन बनता है टी20 में।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

