
IND vs AUS (Image Credit- Twitter X)
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस समय बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) टेस्ट सीरीज जारी है। तो वहीं पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा पिंक बाॅल टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में खेला गया। मुकाबले में 10 विकेट से जीत हासिल कर, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
तो वहीं इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और बाएं हाथ के विस्फोटक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड के बीच विवाद देखने को मिला था। दोनों के बीच हुए मैदानी नोंकझोंक की वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर हुई थी।
दूसरी ओर, अब इस विवाद के लिए आईसीसी ने सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना ठोका है, तो वहीं हेड को फटकार लगाई है। हालांकि, दोनों ही खिलाड़ियों के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में 1-1 डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है। यह दोनों खिलाड़ियों का पिछले 24 महीनों में पहला ऑफेंस था।
गौरतलब है कि यह घटना एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 82वें ओवर में देखने को मिली, जब सिराज ने हेड को बोल्ड किया और ऑस्ट्रेलिया चेंज रूम की ओर इशारा करते हुए उन्हें एनिमेटेड विदाई दी। हेड ने मैदान छोड़ने से पहले, सिराज को मौखिक रूप से जवाब दिया। इसके बाद मैदानी अंपायर्स सिराज से कुछ बातचीत भी करते हुए नजर आए थे।
सिराज और हेड ने किए ये उल्लंघन
अनुभवी सिराज को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो ऐसी भाषा, कार्यों या इशारों का उपयोग करने से संबंधित है जो अपमानजनक है या जो आउट होने पर बल्लेबाज की आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकते हैं।
तो वहीं ट्रैविस हेड को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.13 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान एक खिलाड़ी, खिलाड़ी सहायता कर्मियों, अंपायर या मैच रेफरी के साथ दुर्व्यवहार से संबंधित है।
खिलाड़ियों पर ये आरोप मैदानी अंपायर क्रिस गैफनी, रिचर्ड इलिंगवर्थ और थर्ड अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने लगाए। साथ ही दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने आरोप स्वीकार कर लिए हैं। इसलिए किसी भी तरह की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं है।
आखिर क्यों लिया IPL से संन्यास, आंद्रे रसेल ने खुद तोड़ी चुप्पी
IPL 2026 Auction: इन 5 ऑल-राउंडर्स पर बरसेगा जमकर पैसा, करोड़ों तक जा सकती है बोलियां
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’

