
Aakash Chopra (Twitter)
भारत में रोज करोड़ों बच्चे क्रिकेटर बनने का सपना देखते हैं, हर उभरते हुए युवा का यही सपना होता है कि वो एक दिन भारत के लिए जरूर खेले। लेकिन हर किसी का वो सपना साकार नहीं होता। ऐसे में जो युवा प्लेयर्स टीम इंडिया के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाते हैं वो किसी न किसी तरह से इस खेल से जुड़े रहना चाहते हैं और इसी फिल्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं और उनके लिए एक क्रिकेट कमेंटेटर बनना एक अच्छा ऑप्शन होता है।
इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा को हाल ही में राज शमानी के फिगरिंग आउट पॉडकास्ट में आमंत्रित किया गया था। चोपड़ा ने इस दौरान क्रिकेट से जुड़े विविध विषयों पर बातचीत हुई। उन्होंने इस दौरान बताया कि कोई भी प्लेयर कैसे क्रिकेट में अपना करियर बना सकता है। हालांकि, शो में उन्होंने जिस सबसे दिलचस्प विषय पर चर्चा की, वह था कमेंटेटर एक मैच में कमेंट्री करके कितना कमाता है।
आकाश चोपड़ा ने बताई कमेंटेटर की कमाई
इस जवाब देते हुए आकाश चोपड़ा ने बताया कि, कमेंटेटरों को प्रति मैच के आधार पर या अलग आधार पर भुगतान किया जाता है। उन्होंने कहा कि कमेंटेटरों को आम तौर पर प्रति मैच के आधार पर भुगतान किया जाता है। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने चोपड़ा ने यह भी बताया कि जिन एनुअल कॉन्ट्रैक्ट पर प्रसारण एजेंसियां कमेंटेटरों से सहमत होती हैं, उन्हें ज्यादातर आनुपातिक आधार पर आवंटित किया जाता है।
इसके बाद उनसे पूछा गया कि, एक नए जूनियर कमेंटेटर को काफी अनुभव रखने वाले कमेंटेटर की तुलना में कितना वेतन मिलता है। इसका जवाब देते हुए चोपड़ा ने स्पष्ट रूप से खुलासा किया कि उन्होंने कभी किसी कमेंटेटर से उनकी इनकम नहीं पूछी।
अपने अनुभव के आधार पर चोपड़ा के अनुमान के अनुसार, उन्होंने खुलासा किया कि जबकि जूनियर कमेंटेटर प्रति दिन ₹35,000 से ₹40,000 के बीच कहीं भी कमा सकते हैं, एक सीनियर कमेंटेटर एक साल में ₹6-10 करोड़ कमा सकता है। उन्हें एक दिन के कमेंट्री करने के 10 लाख मिलते हैं।
30 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SM Trends: 30 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
WPL 2026: दो लीग मैच बाकी, प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए जाने सभी टीमों के समीकरण?
Virat Kohli का इंस्टाग्राम अकाउंट रातोंरात गायब, शुक्रवार सुबह किया गया रिस्टोर

