Skip to main content

ताजा खबर

‘ऋषभ पंत की सेंचुरी पर सचिन तेंदुलकर का आया रिएक्शन’- किया दिल जीत लेने वाला ट्वीट

ऋषभ पंत की सेंचुरी पर सचिन तेंदुलकर का आया रिएक्शन- किया दिल जीत लेने वाला ट्वीट

Rishabh Pant (Photo Source: Getty Images)

भारतीय टेस्ट उपकप्तान ऋषभ पंत ने 21 जून 2025 को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन अपने करियर का सातवां टेस्ट शतक लगाकर इतिहास रच दिया। इस शतक के साथ उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (6 शतक) को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया। पंत ने शोएब बशीर की गेंद पर 100वें ओवर में एक छक्का लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। यह उनका सितंबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ 109 रन के बाद पहला टेस्ट शतक था।

3000 रन और अन्य रिकॉर्ड

पंत ने इस पारी के दौरान अपने 3000 टेस्ट रन भी पूरे किए। 44 टेस्ट में उन्होंने करीब 44 की औसत से 7 शतक और 15 अर्धशतक बनाए हैं। भारतीय विकेटकीपरों की शतक सूची में रिद्धिमान साहा, सैयद किरमानी और फारुख इंजीनियर (2-2 शतक) तीसरे स्थान पर हैं, जबकि नयन मोंगिया के नाम एक शतक है। पंत की इस पारी की दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर ने जमकर तारीफ की।

तेंदुलकर की प्रशंसा और रणनीति का खुलासा

सचिन तेंदुलकर ने पंत के पैडल स्वीप शॉट की तारीफ करते हुए इसे चतुराई भरा कदम बताया। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तेंदुलकर ने लिखा, “पंत ने पैडल स्वीप अचानक नहीं खेला। यह जानबूझकर किया गया समझदारी भरा शॉट था, जिससे वह गेंद के नीचे आए और इसे लेग स्लिप के ऊपर से नियंत्रित स्कूप कर सके।” तेंदुलकर ने पंत और शुभमन गिल की 209 रनों की चौथे विकेट की साझेदारी के दौरान बशीर के खिलाफ अपनाई गई मनोवैज्ञानिक रणनीति की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “पंत और गिल बशीर के स्पेल के दौरान गेंदों के बीच जोर-जोर से हिंदी में बात कर रहे थे। यह सामान्य बातचीत नहीं थी, बल्कि गेंदबाज की लय बिगाड़ने का दिमागी खेल था। ये छोटी चीजें स्कोरबोर्ड पर नहीं दिखतीं, लेकिन खेल पर इनका बड़ा असर पड़ता है।”

गावस्कर की आलोचना से तारीफ तक

इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान पंत के गैर-जिम्मेदाराना शॉट चयन की सुनील गावस्कर ने कड़ी आलोचना की थी। मेलबर्न टेस्ट में गावस्कर ने कमेंट्री में पंत को “बेवकूफ, बेवकूफ, बेवकूफ” कहा था, जब वे डीप थर्ड मैन पर कैच आउट हुए। लेकिन लीड्स में पंत के शतक और उनके ट्रेडमार्क ‘फ्रंट-फ्लिप’ सेलिब्रेशन पर गावस्कर ने हर्षा भोगले के साथ कमेंट्री में कहा, “शानदार, शानदार, शानदार!” पंत की इस पारी ने उनकी मजबूत वापसी को दर्शाया।

क्या पंत की फॉर्म भारत को जीत दिलाएगी?

पंत की इस शानदार पारी ने न केवल रिकॉर्ड बुक में उनका नाम दर्ज किया, बल्कि भारत को पहली पारी में मजबूत स्थिति में पहुंचाया। क्या पंत की यह फॉर्म और गिल के साथ उनकी साझेदारी भारत को इस टेस्ट में जीत दिला पाएगी?

আরো ताजा खबर

गिल या संजू? एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया की बड़ी चिंता, आकाश चोपड़ा ने दिया अहम सुझाव

Sanju Samson and Aakash Chopra (Image Credit Twitter X)पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आने वाले एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में एक बैकअप ओपनर रखने की सलाह...

AUS vs SA: मैक्सवेल के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 में 2 विकेट से हराया

Glenn Maxwell (Image Credit- Twitter X)AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा व निर्णायक मैच आज 16 अगस्त को कैजली...

16 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

evening news headlines (image via X)1. पंत की चोट के बाद बीसीसीआई ने ‘गंभीर चोट रिप्लेसमेंट’ नियम लागू किया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी घरेलू सत्र के लिए खेल...

SM Trends: 16 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

DEWALD BREVIS (Image Credit- Twitter X)ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज 16 अगस्त को कैजली स्टेडियम, क्रैन्स में खेला जा रहा है। मुकाबले...