
Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images)
जसप्रीत बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजी अटैक में तीनों फॉर्मेट में टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, गेंदबाज ने कई बार मुश्किल परिस्थितियों से टीम को बाहर निकाल कर जीत दिलाई है। बुमराह ने हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान बनने की इच्छा जाहिर की, उनका कहना है कि कपिल देव और इमरान खान जैसे तेज गेंदबाजों ने कप्तान के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी-अपनी टीमों के लिए वर्ल्ड कप भी जीता है।
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने जसप्रीत बुमराह के बयान पर नाराजगी जाहिर की है। बासित अली का कहना है कि दिग्गजों ने खुद को पहले ऑलराउंडर के रूप में स्थापित किया फिर कप्तान बने। इसलिए, बुमराह को कप्तान बनने का कोई शौक नहीं पालना चाहिए।
जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी पर ही ध्यान देना चाहिए- बासित अली
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,
जसप्रीत बुमराह के बयान के बारे में, यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे बाबर आजम को कप्तानी पसंद है। मेरी राय में उन्हें कप्तानी के पीछे नहीं भागना चाहिए। वह एक टॉप-क्लास गेंदबाज है और उसे सिर्फ उसी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने कपिल देव और इमरान खान की कप्तानी का उदाहरण दिया। हालंकि वे ऑलराउंडर खिलाड़ी बन गए थे, यही वजह हैं कि वे कप्तान के रूप में सफल हुए। जब वे एक गेंदबाज के रूप में अपनी टीमों में आए तो उन्हें कप्तान नहीं नियुक्त किया गया। एक गेंदबाज और एक ऑलराउंडर के बीच यही अंतर है।
बासित अली ने एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए यह आगे यह भी कहा कि बुमराह अगले साल कप्तान बन सकते हैं।
बहुत कम ऐसे तेज गेंदबाज होते हैं, जो अच्छे कप्तान या कोच होते हैं। बुमराह को मेरी शुभकामनाएं हैं। हो सकता है कि वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद कप्तान बन जाएं।
जसप्रीत बुमराह ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी की थी। वहीं, फिर उन्होंने 2023 में आयरलैंड दौरे के टी20 सीरीज में भी टीम की कमान संभाली थी।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

