Skip to main content

ताजा खबर

‘उसने मुझे प्यारी सी कहानी सुनाई…’- सूर्यकुमार यादव ने POTM अवॉर्ड किया खास शख्स को डेडिकेट

उसने मुझे प्यारी सी कहानी सुनाई- सूर्यकुमार यादव ने POTM अवॉर्ड किया खास शख्स को डेडिकेट

SuryaKumar Yadav (Photo Source: Getty)

MI vs DC मैच में मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे। उन्होंने 43 गेंदों पर 7 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 73 रनों की पारी खेली। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। मैच के बाद इस अवॉर्ड को लेने पहुंचे सूर्या ने इसे अपनी पत्नी देविशा शेट्टी को डेडिकेट किया। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने ही उनमें यह अवॉर्ड जीतने को जोश फूंका था।

बता दें, मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए सूर्यकुमार यादव के दम पर 180 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स 18.2 ओवर में 121 रनों पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई। वह इस सीजन टॉप-4 में पहुंचने में वाली चौथी टीम बनी।

सूर्यकुमार यादव ने अपनी पत्नी को डेडिकेट किया ये अवॉर्ड

सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा, “अब 13 मैच हो चुके हैं। मेरी पत्नी ने आज मुझे एक प्यारी कहानी सुनाई। उसने कहा कि तुम्हें मैन ऑफ द मैच के अलावा सभी अवॉर्ड जीते हैं। आज का यह अवॉर्ड खास है। टीम के दृष्टिकोण से यह पारी महत्वपूर्ण थी, और यह ट्रॉफी भी उसके (पत्नी) लिए है। वह ऐसे पलों का इंतजार करती है और हम जाहिर तौर पर इसका जश्न मनाते हैं, इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “एक बल्लेबाज का अंत तक बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण था। हम जानते थे कि कहीं न कहीं 15-20 रन का एक ओवर था, इसलिए हमें अंत तक इंतजार करना था। जिस तरह से नमन ने आकर मेरे साथ अपनी ऊर्जा साझा की, वह भी एक महत्वपूर्ण मोड़ था।”

MI vs DC मैच का हाल

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम शुरुआत में अच्छी स्थिति में थी। 6.4 ओवर में 58 के स्कोर पर रोहित शर्मा, रिकलटन और विल जैक्स के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने एक छोर को संभाला और बाकी बल्लेबाजों के साथ मिलकर स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। 18 ओवर तक मुंबई का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 132 रन था। तब ऐसा लग रहा था कि टीम ज्यादा से ज्यादा 160 के स्कोर तक पहुंच पाएगी।

नमन धीर के साथ मिलकर सूर्या ने 19वें ओवर में 27 और 20वें ओवर में 21 रन जोड़कर मुंबई को 180 के स्कोर पर ला खड़ा किया। 181 के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान फाफ डुप्लेसी और केएल राहुल जैसे अनुभवी बल्लेबाज पावरप्ले में ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद समीर रिजवी ने जरूर 39 रनों की पारी खेली, मगर उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला। दिल्ली की टीम को इस मैच में 59 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

আরো ताजा खबर

मैदान से बिग बॉस तक: ऐसे 5 फेमस क्रिकेटर जिन्होंने रियलिटी शो में भी मचाया धमाल

S. Sreesanth (Image Credit Twitter/ X)टेलीविजन शो बिग बॉस ना सिर्फ भारत में बल्कि, पूरे विश्व में काफी फेमस है। इस शो में फिल्मी जगत के तमाम अभिनेता, अभिनेत्रियाँ व...

धोनी के एक फैसले ने 2009 में क्यों किया इरफान पठान को टीम से बाहर, जानिए पीछे की बड़ी वजह

Irfan Pathan And M.S.Dhoni (Image Credit Twitter X)हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने “द लल्लनटॉप” के साथ इंटरव्यू में अपने करियर से जुड़े कई विषयों पर चर्चा...

SM Trends: 15 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

Social Media Trends (image via X)आज भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, और पूरे भारतीय क्रिकेटर समुदाय ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत पोस्ट करके इस पावन दिन का...

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने खोला सहवाग की ‘लकी टी-शर्ट’का राज, जानिए क्या है पूरी कहानी

Aakash Chopra (Image Credit Twitter X)भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने हाल ही में अपने अंडर-19 क्रिकेट दिनों से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। जहां उन्होंने बताया...