
Sam Kontas (Pic Source-X)
ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंटास ने टीम इंडिया के खिलाफ वार्म अप मैच में प्राइम मिनिस्टर XI की ओर से 14 चौके और एक छक्के की मदद से 107 रनों की तूफानी पारी खेली थी। सैम कोंटास ने अपनी इस पारी के दौरान टीम इंडिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा था और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया था। तमाम लोगों ने इस युवा खिलाड़ी की पारी की जमकर प्रशंसा की थी।
बता दें कि, सैम कोंटास ने हाल ही में शेफील्ड शील्ड मुकाबले में दो शतक जड़े। यह उपलब्धि हासिल करने वाले सैम कोंटास सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। खराब फॉर्म से जूझने के बाद सैम कोंटास ने नवंबर में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया A की ओर से खेलते हुए इंडिया A के खिलाफ 73 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
सैम कोंटास ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि वो ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करना चाहते हैं। यह उनके सपने के सच होने जैसा है। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक युवा खिलाड़ी ने कहा कि, ‘मैं यह मौका चाहता हूं। जब भी मुझे चुनौती मिलती है तो मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार रहता हूं और उम्मीद है कि आने वाले समय में भी मैं ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेहतरीन क्रिकेट खेलता हुआ नजार आऊं। मेरा यही सपना है कि मैं अपने देश की ओर से भाग लूं और अच्छा प्रदर्शन करूं। यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी।’
मैं अपना सर्वश्रेष्ठ वर्जन दुनिया के सामने रखना चाहता हूं: सैम कोंटास
सैम कोंटास ने आगे कहा कि, ‘मैं कभी भी ज्यादा उत्साहित नहीं होता हूं। मेरी सोच हमेशा यही रहती है कि आज के समय के बारे में सोचूं और दुनिया के सामने अपना सर्वश्रेष्ठ वर्जन रख पाऊं। उम्मीद करता हूं कि एक न एक दिन रिजल्ट मेरे हक में हो।’
पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 295 रनों से अपने नाम किया था। अब ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू हो रहा है। यह पिंक बॉल टेस्ट होगा।
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

