
Virat Kohli and AB de Villiers (Image Credit- Twitter)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने खुलासा किया कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने उनसे कई महीनों तक बात नहीं की थी। इसका कारण था डिविलियर्स द्वारा कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा की दूसरी प्रेगनेंसी का समय से पहले खुलासा करना। पिछले साल अनुष्का ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन बच्चे के जन्म से पहले ही डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर यह घोषणा कर दी थी कि कोहली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, जिससे कोहली नाराज हो गए थे।
डिविलियर्स का बयान और राहत
क्रिकेट डॉट कॉम से बात करते हुए डिविलियर्स ने कहा, “पिछले छह महीनों से विराट मेरे संपर्क में हैं, भगवान का शुक्र है! जब वे अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे थे, तब मैंने उनकी प्राइवेसी में थोड़ा दखल दिया था। जब उन्होंने मुझसे फिर से बात शुरू की, तो मुझे बहुत राहत मिली।” पिछले साल कोहली ने निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ भारत की घरेलू टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था, जिसके लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी। उस समय डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कोहली का बचाव करते हुए अनुष्का की प्रेगनेंसी का जिक्र किया था, जो वायरल हो गया था।
कोहली के टेस्ट संन्यास पर डिविलियर्स की राय
डिविलियर्स ने कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “आपको अपने दिल की सुननी चाहिए। विराट ने अपनी गट फीलिंग का पालन किया। उन्होंने क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है। खुशी की बात है कि हम अभी भी उन्हें क्रिकेट के मैदान पर देख पाएंगे।” कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन वह सीमित ओवरों के प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे।
आरसीबी की खिताबी जीत में साथ दिखे दोनों
हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की आईपीएल 2025 की खिताबी जीत के बाद विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को एक साथ देखा गया। दोनों इस दौरान काफी खुश नजर आए। डिविलियर्स पहले आरसीबी का हिस्सा थे, लेकिन अब वह आईपीएल में नहीं खेलते। आरसीबी ने पंजाब किंग्स को छह रनों से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की, जिसमें कोहली ने अहम भूमिका निभाई।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

