
Navjot Sidhu & Rohit Sharma (Photo Source: X)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा समय के सबसे फेमस कमेंटेटर में से एक नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके रोहित शर्मा और विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें फॉर्म में वापस आने के लिए गुरुमंत्र दिया है। पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि दोनों दिग्गज खिलाड़ी हैं और जल्द ही दोबारा चमकेंगे।
नवजोत का मानना है कि जिन खिलाड़ियों ने भारत के लिए इतना सब किया है, उनको ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है। इसी के साथ ही नवजोत ने रोहित को अपनी फिटनेस पर ध्यान देने की सलाह दी है। सिद्धू ने रोहित को अपनी शारीरिक फिटनेस पर काम करके और नेट्स में अपनी बल्लेबाजी को निखारने के लिए अधिक समय बिताकर फिर से क्रीज पर अपनी लय हासिल करने का समर्थन किया।
रोहित शर्मा को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया बड़ा बयान
इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि, “उन्हें बस अपने शरीर की फिटनेस पर काम करना है। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं, वह प्यूर गोल्ड हैं। मैं रोहित शर्मा से कितना मिला हूं? शायद आईपीएल के दौरान मैदान पर 20 मिनट। आज, वह अच्छा नहीं खेल पाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में, वह रोहित शर्मा ही थे जिन्होंने मिचेल स्टार्क को 3 छक्के मारे थे? क्या हर कोई यह भूल गया है? वह जितना अधिक अभ्यास करेगा, वह उतना ही बेहतर होता जाएगा।”
बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज शुरू होने के बाद से ही रोहित खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, तब से वह 15 पारियों में महज 10.93 की औसत से सिर्फ 164 रन ही बना पाए हैं। बल्लेबाजी में उनके खराब प्रदर्शन का असर उनकी कप्तानी पर भी पड़ा। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जितने भी मैचों में कप्तानी की वहां वो डिफेंसिव कप्तानी करते हुए नजर आए थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 की हार ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी। ऐसे में अब देखना ये दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम में अपनी जगह बना पाते हैं या नहीं।
“This article is sourced from CricTracker’s feed”
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

