
Virat Kohli (Photo Source: X)
रणजी ट्रॉफी 2024-25 एलिट ग्रुप-डी में रेलवे और दिल्ली की टीम आमने-सामने हैं। भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली 12 साल के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली की टीम में वापसी कर रहे हैं। रेलवे के खिलाफ वह टीम के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।
विराट कोहली की मौजूदगी से दिल्ली की रणजी टीम का माहौल काफी ज्यादा बदल गया है। रेलवे के खिलाफ मैच से पहले नवदीप सैनी ने विराट के साथ प्रैक्टिस सेशन करना कैसा रहा इसे लेकर बात की। साथ ही यह भी कहा कि भारतीय दिग्गज बल्लेबाज के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना सभी खिलाड़ियों के लिए गर्व की बात है।
उनके साथ प्रैक्टिस करने में मजा आता है- नवदीप सैनी
नवदीप सैनी ने विराट कोहली के साथ प्रैक्टिस सेशन को लेकर बात करते हुए कहा,
“उनके खिलाफ जब भी हम प्रैक्टिस करते हैं बहुत मजा आता है, क्योंकि एक प्रतियोगिता जैसा रहता है। मैं शुरुआत से ही भैया के साथ खेल रहा हूं और एक मौका रहता है कि आप एक अच्छे प्लेयर को आउट करो या बढ़िया बॉल डालो, तो आज भी सब सेम ही था कि मुझे अपना काम करना है और फिर आगे देखते है कि कैसा रहता है।”
विराट कोहली पिछले कुछ समय से आउटसाइड ऑफ-स्टंप की गेंद पर आउट होते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी यह कमजोरी जगजाहिर हो गई है। सैनी से आगे पूछा गया कि क्या विराट ने उन्हें स्पेशल रूप से किसी एक क्षेत्र पर गेंदबाजी करने के लिए कहा था? जिसका जवाब देते हुए तेज गेंदबाज ने कहा,
“नहीं ऐसा कुछ नहीं था मैं अपनी तैयारियों के लिए देख रहा था कि मेरे लिए क्या चीजें बेहतर रहेंगी। क्योंकि भैया मेरी टीम में ही है।”
विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना गर्व की बात
नवदीप सैनी ने आखिरी में विराट कोहली की मौजूदगी में ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा है, इसे लेकर बातें की। उन्होंने कहा,
“भैया के आने से काफी बदलाव आया है। क्योंकि वह इतने बड़े लीजेंड है तो उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना सब लड़कों के लिए बहुत गर्व की बात है। उनके देखकर हमेशा यही रहता है कि भैया की इंटेंसिटी कितनी हाई है, उस हिसाब से हमारी भी इंटेंसिटी हाई रहनी चाहिए। ये हमारा प्लस पॉइंट है।”
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

