
Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)
जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड जीतने में सफल रहे थे। न्यूयाॅर्क के नसऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बुमराह ने मैच विनिंग स्पैल डाला था।
मुकाबले में उन्होंने फेंके गए चार ओवर में मात्र 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे, जिसमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद के बड़े विकेट शामिल थे। बुमराह अपनी गेंदबाजी के दोनों स्पैल में कमाल के रहे थे और भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 120 रनों के टारगेट का बचाव करते हुए, बड़ी जीत दिलाई थी।
दूसरी ओर, अब जसप्रीत बुमराह की तेज गेंदबाजी से प्रभावित होकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) ने बड़ा बयान दिया है। यूनिस ने बुमराह को इस समय का बेस्ट गेंदबाज करार दिया है।
वकार यूनिस ने Jasprit Bumrah को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर बात करते हुए वकार यूनिस ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा- जसप्रीत बुमराह फर्स्ट क्लास गेंदबाज है। वह जिस तरह से गेंदबाजी करता है, आपको उसकी तारीफ करनी होगी।
वह बहुत चालाक गेंदबाज है, उसे पता है कि मैच की किस परिस्थिति में कैसी गेंदबाजी करनी है। यह पहली बार नहीं है जब मैंने उसे देखा है, न केवल पाकिस्तान के खिलाफ, बल्कि किसी भी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ, और वह जानता है कि कुछ पिचों पर क्या करने की जरूरत है।
वकार ने आगे कहा- वह एक अव्वल दर्जे का गेंदबाज है। उन्होंने डेल स्टेन जैसा आतंक मचाया है। यह आतंक बल्लेबाजों के दिमाग में भी चलता है, वे अपना विकेट खोने से इतना चिंतित और डरे हुए होते हैं कि कुछ चीजों से खुद ही चूक जाते हैं। मैं हमेशा उनकी गेंदबाजी की तारीफ करता हूं। मुझे लगता है कि वह शायद इस समय सफेद गेंद के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।
दूसरी ओर, जारी टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह के प्रदर्शन के बारे में आपको बताएं, तो वह अभी तक खेले गए 2 मैचों में 5 विकेट निकाल चुके हैं। तो वहीं इस दौरान उन्होंने सिर्फ 20 रन ही खर्चे हैं।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

