
(Image Credit- Instagram)
Punjab Kings इस बार स्टार खिलाड़ियों से लबरेज है, साथ ही टीम मैनेजमेंट ने इस बार मेगा ऑक्शन में पानी की तरह पैसा बहाया था। ऐसे में खिलाड़ियों ने अभी से ट्रॉफी जीतने के लिए मेहनत शुरू कर दी है, जिसका नजारा टीम के सोशल मीडिया अकाउंट पर देखने को मिला है और एक वीडियो शेयर किया गया है।
अपनी पहली ट्रॉफी का इंतजार है Punjab Kings को
जी हां, Punjab Kings काफी सालों से IPL में फ्लॉप प्रदर्शन करती हुई आ रही है, साथ ही टीम ने आज तक खिताब भी नहीं जीता है। ऐसे में इस बार श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया गया है पंजाब का, तो टीम को उम्मीद है कि 2025 में ट्रॉफी उनके नाम हो सकती है। वैसे श्रेयस अय्यर पंजाब टीम के लिए 17वें कप्तान है, ऐसे में देखना अहम होगा कि टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।
Punjab Kings के खिलाड़ी अभी से कड़ी मेहनत कर रहे हैं
*Punjab Kings टीम के सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया गया है।
*ये वीडियो टीम के ट्रेनिंग कैंप का है, जिसमें कड़ी मेहनत करते नजर आए सभी खिलाड़ी।
*वीडियो में पहले खिलाड़ियों ने फिटनेस पर किया काम, फिर नेट्स में किया अभ्यास।
*इस दौरान कुलदीप सेन ने लय के साथ की गेंदबाजी, तो बल्लेबाजों ने भी लगाए कमाल के शॉट्स।
आप भी देखो Punjab Kings टीम का ये वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by Punjab Kings (@punjabkingsipl)
कप्तान बनते ही क्या बोले अय्यर?
दूसरी ओर Punjab Kings का कप्तान बनाए जाने के बाद Shreyas Iyer का बयान सामने आया था, जहां टीम के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया था। श्रेयस ने अपने बयान में कहा कि- मैं काफी ज्यादा खुशी महसूस कर रहा हूं, सभी फैन्स को मैं धन्यवाद कहता हूं और टीम के मालिकों के अलावा कोचिंग स्टाफ का भी धन्यवाद जिन्होंने मेरे पर बतौर कप्तान भरोसा जताया है। आगे अय्यर ने कहा कि- हम सब जानते हैं कि टीम पिछले कुछ सालों में किस दौर से गुजरी है, लेकिन इस बार हम बेस्ट प्रदर्शन करने के लिए जान लगा देंगे।
कप्तान श्रेयस अय्यर का वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by Punjab Kings (@punjabkingsipl)