
Jasprit Bumrah (Photo Source: X/Twitter)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया था। उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से सभी को यह बता दिया था कि वो टीम इंडिया के महत्वपूर्ण पहलू में से एक है। भले ही टीम इंडिया को इस टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी हो लेकिन जसप्रीत बुमराह एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ऊपर दबाव बनाया हुआ था।
अब टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेना है और इसमें भी जसप्रीत बुमराह को शानदार प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे और मैच के दौरान ही उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के स्ट्रैंथ और कंडीशनिंग डिपार्टमेंट के पूर्व हेड रामजी श्रीनिवासन ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है।
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ बातचीत करते समय रामजी श्रीनिवासन ने कहा कि, ‘जसप्रीत बुमराह खजाना है और उन्हें सावधानी से संभालना चाहिए। चैंपियंस ट्रॉफी दुनिया का अंत नहीं है। अगर जरा भी संदेह है तो उन्हें टीम में नहीं होना चाहिए। पांच लगातार टेस्ट मैच कुछ ऐसा नहीं है जो उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कभी खेला है।’
यह भी पढ़े:- “वो अपने करियर के अंत में मैक्ग्रा-वसीम अकरम…”, जसप्रीत बुमराह को लेकर ब्रैड हैडिन का बड़ा बयान
जसप्रीत बुमराह को ठीक होने में 6 महीने कम से कम लगेंगे: श्रीनिवासन
श्रीनिवासन ने आगे कहा कि, ‘यह सिर्फ दर्द है और जसप्रीत बुमराह जल्द ही फिट हो जाएंगे। घर वापसी से पहले ही उन्हें बेहतर लग रहा होगा लेकिन मैं इसके लिए पक्की तरीके से नहीं बोल सकता हूं। उन्होंने लगातार क्रिकेट खेला है और इसी का दबाव उनकी चोट पर पड़ा है। अगर यह चोट ग्रेड 1 से ग्रेट 3 के बीच में है तो उन्हें ठीक होने में कम से कम 6 महीने लगेंगे।’
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। बहुत जल्द इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को लेकर टीम इंडिया की पुष्टि हो जाएगी। जसप्रीत बुमराह खुद आगामी टूर्नामेंट में अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

