
एडिलेड ओवल में पिंक बॉल टेस्ट में भारत की 10 विकेट से हार के अलावा, जिस चीज ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी, वो थी मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड की लड़ाई। सिराज ने हेड को आउट होने के बाद उनको आक्रामक अंदाज में सेंड ऑफ दिया। उस दौरान उन दोनों के बीच तीखी नोक-झोंक ने भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का ध्यान आकर्षित किया है।
जबकि भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि तेज गेंदबाज अपने इसी रवैए से अपना गति और लय को हासिल करते हैं, वह इसे आगे बढ़ाना चाहेंगे और इसे टालने के बजाय कप्तान के रूप में भी इसका समर्थन करेंगे। हालांकि, कैफ ने इस पर अपनी अलग राय रखी है। अनुभवी ने कहा कि, मार्नस लाबुशेन के साथ सिराज का व्यवहार संदिग्ध था क्योंकि यह क्रिकेट के बिल में फिट नहीं बैठता था, जिसे सज्जनों के खेल के रूप में जाना जाता है।
यह भी पढ़े:- एडिलेड टेस्ट मैच में विवाद के लिए मोहम्मद सिराज पर आईसीसी ने ठोका जुर्माना, तो ट्रैविस हेड को लगाई फटकार
सिराज-हेड विवाद पर मोहम्मद कैफ ने दिया हैरान करने वाला बयान
कैफ ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा कि, “(मार्नस) लाबुशेन बल्लेबाजी कर रहे थे और साइटस्क्रीन के पीछे कुछ हलचल हो रही थी। वह पीछे हट गए लेकिन सिराज ने आकर गेंद को स्टंप के पास फेंक दिया। यह भी सही तरीका नहीं था। उन्होंने गलत व्यवहार किया। बच्चे आपको एक आयडल के रूप में देखते हैं। आप गलत उदाहरण स्थापित नहीं करना चाहेंगे। आप जेंटलमैन गेम की छवि खराब नहीं करना चाहेंगे।”
इस मैच में सिराज ने हेड का एक कैच भी छोड़ा जब वह अपने अर्धशतक तक पहुंचे थे। इसके बाद बल्लेबाज ने पर्याप्त जोखिम उठाया और बाउंड्री लगाना शुरू कर दिया और केवल 141 गेंदों में 140 रन बनाए। कैफ ने कहा कि, नुकसान पहले ही हो चुका था और हैदराबाद के तेज गेंदबाज ने जिस तरह से जश्न बनाया वो उतना जरूरी नहीं था।
कैफ ने आगे कहा कि, “इसके बाद सिराज ने उन्हें बोल्ड किया। मैं सेलेब्रेशन को समझता हूं, लेकिन मुझे विदाई पसंद नहीं आई। यदि आप जानते हैं कि उसमें कोई कमजोरी है, तो उसे जल्दी बाहर निकालें। उसे स्लिप पर आउट करो या बाउंसर से आउट करो, फिर जश्न मनाओ, लेकिन उस लड़के ने 140 रन बनाए हैं… इस तरह के सेंड ऑफ की कोई जरूरत नहीं थी।”
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

