Skip to main content

ताजा खबर

इन 3 कारणों की वजह से KKR ने दर्ज की आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी जीत

इन 3 कारणों की वजह से KKR ने दर्ज की आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी जीत

ipl 2024 award winners list

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रविवार, 26 मई को चेपॉक में फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आठ विकेट से हराकर अपनी तीसरी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ट्रॉफी जीती। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के पास पांच-पांच ट्रॉफी है। ऐसे में दूसरा सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड कोलकाता के नाम है।

कोलकाता नाइट राइडर्स टूर्नामेंट के इस संस्करण में कमजोर टीम बनकर आई थी, क्योंकि किसी भी विशेषज्ञ ने उन्हें टूर्नामेंट जीतने के लिए पसंदीदा की सूची में नहीं चुना था। हालांकि, पर्पल ब्रिगेड ने खिताब जीतकर सभी को गलत साबित कर दिया।

लीग मुकाबले खेलने के बाद KKR ग्रुप स्टेज के लीडरबोर्ड में टॉप पर रही। उसके बाद उन्होंने अपने क्वालीफायर मैच में SRH को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हराया। फिर श्रेयस की टीम का सामना SRH से फाइनल में हुआ जो दूसए क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराकर पहुंचे थे। कोलकाता ने उन्हें फिर हराकर ट्रॉफी को अपने नाम किया।

ऐसे में आइए उन 3 कारणों के बारे में बात करें तो जिनकी वजह से KKR  की 2024 की जीत आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी जीत है-

1. KKR ने पूरे टूर्नामेंट में डोमिनेट किया

कोलकाता ने शुरुआत से ही सच्चे चैंपियन की तरह खेला और टूर्नामेंट की शुरुआत में लगातार तीन मैच जीते। हालांकि, वह एक मैच हार गए लेकिन उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।  उन्होंने लीग मैच 20 पॉइंट्स पर खत्म किया और प्लेऑफ की रेस में सबसे टॉप पर रहे। उन्होंने खेले गए 14 मैचों में से नौ मैच जीते और तीन हारे, जबकि दो मैच बारिश के करन रद्द कर दिए गए।

2012 और 2014 में अपने खिताब जीतने के अभियान के दौरान, कोलकाता इस साल की तरह हावी नहीं दिखी थी। इसके अलावा, वे उन दो सालों में  इस साल की तुलना से पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 पर थे।  श्रेयस अय्यर की टीम इस साल प्लेऑफ में समान रूप से हावी रही, और दोनों मैच आठ विकेट के अंतर से जीते।

2. सारे खिलाड़ियों का योगदान

क्रिकेट किसी अकेले का नहीं बल्कि एक टीम गेम है। अक्सर ऐसा होता है कि 2-3 खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में अपनी टीम का भार उठाते हैं। लेकिन इस साल KKR के लिए यह अलग था।

हर क्रिकेटर, जिसने सिर्फ एक भी मैच क्यों न खेला हो उन्होंने टीम के प्रदर्शन पर अपनी छाप छोड़ी, जिससे यह जीत और भी खास हो गई। इस सीजन में चार बल्लेबाजों ने 350+ से अधिक रन बनाए हैं, जबकि पांच गेंदबाजों ने 15+ विकेट लिए हैं, जो इस सीजन में कोलकाता के खिलाड़ियों के सामूहिक प्रदर्शन का प्रमाण है।

सहयोगी स्टाफ ने भी पूरे अभियान के दौरान खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

3. बल्ले और गेंद दोनों से विपक्षी टीम पर किया प्रहार

KKR  के बल्ले से रन रेट और गेंद से इकोनॉमी रेट के बीच का Ratio – 1.17 है जो लीग के इतिहास में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वे मुंबई इंडियंस से आगे निकल गए, जिनका अनुपात साल 2020 में 1.14 का था।

यही नहीं, कोलकाता ने आईपीएल 2024 में सर्वश्रेष्ठ नेट रन रेट से अपने मैच खत्म किए हैं जो टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बेहतरीन नेट रन रेट रहा।

আরো ताजा खबर

‘वे इसे टीम कहते हैं लेकिन…’, हेड कोच गैरी कर्स्टन ने खोली पाकिस्तान क्रिकेट की पोल

Gary Kirsten (Image Credit- Twitter X)पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे दिग्गज क्रिकेटर्स और फैन्स काफी नाराज है। टीम में...

Estonia के साहिल चौहान ने रचा इतिहास, तोड़ा क्रिस गेल का यह अविश्वसनीय टी20 रिकॉर्ड

Sahil Chauhan (Pic Source-X)Estonia इस समय Cyprus के खिलाफ 6 मैच की टी20 सीरीज खेल रहे हैं। इस शानदार टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 17 जून को हैप्पी...

डेथ ओवर्स में भी स्पिनर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं: सुपर 8 फेज को लेकर रवींद्र जडेजा ने किया बड़ा खुलासा

Ravindra Jadeja. (Image Source: BCCI/X)आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले लगभग खत्म हो गए हैं और अब 19 जून से सुपर 8 फेज की शुरुआत होने...

सुपर 8 में कौन होगा टीम इंडिया के हुकुम का इक्का? हरभजन सिंह ने ले लिया नाम

Team India (Photo Source: X)टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सुपर 8 राउंड 19 जून से शुरू हो रहा है। भारत को ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ सुपर 8 चरण...