
Tilak Varma And Nitish Kumar Reddy (Image Credit- Instagram)
Tilak Varma को टीम इंडिया से खेले कई महीने हो गए हैं, जहां इस खिलाड़ी ने जनवरी 2024 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक चोट के कारण तिलक लंका दौरे पर नहीं चुने गए थे, इस बीच ये खिलाड़ी आए दिन सोशल मीडिया पर खूब टशनबाजी दिखा रहा है और इंस्टा स्टोरी के अलावा स्वैग भरी तस्वीरें शेयर कर रहा है।
रोहित शर्मा के खास खिलाड़ियों में से एक हैं Tilak Varma
जी हां, टीम इंडिया में आए युवा खिलाड़ी काफी जल्दी रोहित शर्मा के फेवरेट बन गए हैं, उनमें से एक नाम Tilak Varma का भी है। जो हिटमैन के काफी करीबी है, साथ ही जब रोहित टी20 वर्ल्ड कप जीतकर अपने घर मुंबई पहुंचे थे तो तिलक उनका स्वागत करने आए थे। दूसरी ओर तिलक के कई ऐसा वीडियो मौजूद हैं, जिसमें वो रोहित की क्यूट बिटिया संग खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
Tilak Varma को ये टशनबाजी भारी पड़ गई तो?
*आज-कल Tilak Varma का सोशल मीडिया पर लग रहा है ज्यादा मन।
*जहां तिलक ने इंस्टाग्राम पर अपनी 2 स्टाइलिश तस्वीरें शेयर की हैं।
*इन तस्वीरों में तिलक के साथ नजर आए नीतीश रेड्डी, दोनोंं दिखा रहे हैं स्वैग।
*ये दोनों NCA में फिटनेस पर कर रहे हैं काम, जुटे घरेलू सत्र की तैयारियों में।
स्वैग दिखाने की पूरी कोशिश की है Tilak Varma ने
View this post on Instagram
A post shared by Tilak Varma (@tilakvarma9)
कल ये इंस्टा स्टोरी शेयर की थी साथी खिलाड़ियोंं के साथ
View this post on Instagram
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
इस बल्लेबाज को लेकर आई थी कुछ रिपोर्ट्स
तिलक ने अभी तक भारतीय टीम से 4 वनडे मैच और 16 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं, वहीं टीम इंडिया में उनकी एंट्री IPL के बदौलत हुई थी। जहां ये बल्लेबाज IPL में MI टीम से खेलता है, ऐसे में खबर ये है कि IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई टीम तिलक को रिटेन करने का मन बना रही है। तिलक के अलावा रोहित, बुमराह और SKY को भी टीम रिटेन कर सकती है, लेकिन हार्दिक और ईशान को टीम रिलीज कर सकती है।
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’
SMAT 2025: रवि बिश्नोई के हाथों आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने लगाया उन्हें गले, वीडियो हुआ वायरल
ऑल-टाइम एशेज XI में इस बड़ी गलती के बाद जमकर ट्रोल हुए जेम्स एंडरसन, जानें क्या है पूरा मामला

