
Team India (Photo Source: Getty Images)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अभी तक अजेय रही है। भारत अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है, बावजूद इसके भी टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई है। ग्रुप 1 से अभी तक भी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है। वहीं ग्रुप 2 से इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुके हैं।
ग्रुप 1 के ताजा हालात देखें तो टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का माना जा रहा है। ऐसे में सभी के मन में एक सवाल है कि अगर टीम इंडिया टॉप 4 में पहुंचती है तो वहां उनका मुकाबला किसके साथ होगा। वो इंग्लैंड या साउथ अफ्रीका में से किसका सामना करेंगे। तो आइए हम आपको बताते हैं सेमीफाइनल का पूरा समीकरण।
2024 टी20 वर्ल्ड कप के फॉर्मेट के अनुसार, ग्रुप 1 के विजेता का सेमीफाइनल में दूसरे ग्रुप के उपविजेता से मुकाबला होगा। इसलिए, सेमीफाइनल में भारत के प्रतिद्वंद्वी का फैसला सुपर आठ राउंड के अंतिम दो मैचों के नतीजों के आधार पर किया जाएगा – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश।
भारत बनाम इंग्लैंड: ऊपर बताए गए भारत के सेमीफाइनल qualification scenarios को देखते हुए, काफी हद तक सम्भव है कि, टीम इंडिया ग्रुप 1 में टॉप पर रहे और 27 जून को जॉर्जटाउन, गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में इंग्लैंड से मुकाबला होगा। टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के 2022 संस्करण में भारत इंग्लैंड से हार गया। अभी तक, भारत और इंग्लैंड टी-20 वर्ल्ड कप में चार में से दो-दो मैच जीते हैं।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: इस मैच के होने के लिए, भारत को ग्रुप 1 में दूसरे स्थान पर रहना होगा, जो तभी संभव होगा जब ऑस्ट्रेलिया अपने नेट रन रेट को गिराने के लिए भारत को बड़े अंतर से हराए जबकि बांग्लादेश अपने अंतिम सुपर आठ मैच में अफगानिस्तान को हरा दे।
यह scenarios भारत को ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान की टीम के रूप में सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका देगा, जो बाद में सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा। भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में हेड टू हेड रिकॉर्ड 4-2 का है। हालांकि वे 2022 में पर्थ में अपना पिछला मुकाबला हार गए थे।
भारत टी20 वर्ल्ड कप की अब तक की सबसे मजबूत टीम है, उन्हें हराने के लिए किस्मत चाहिए: फिल साल्ट
T20 World Cup 2026: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो इस बार दिखेंगे एक्शन में
अगर शाकिब अल हसन वापसी करते हैं, तो उन्हें वर्ल्ड कप 2027 टारगेट करना चाहिए: मोहम्मद अशरफुल
IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’

