
South Africa (Pic SOurce-X)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के महत्वपूर्ण मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को सात रन से हराया। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इंग्लैंड के खिलाड़ियों का प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ निराशाजनक रहा।
बता दें, इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 163 रन बनाए। टीम की ओर से क्विंटन डी कॉक ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 38 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 65 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। जहां एक तरफ इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के बाकी बल्लेबाजों के ऊपर दबाव डाला वहीं क्विंटन डी कॉक ने अपनी टीम को काफी अच्छी स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया था।
जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब हुई थी और उन्होंने अपने विकेट लगातार अंतराल में खो दिए थे। हालांकि टीम की ओर से लियम लिविंगस्टोन और हैरी ब्रूक ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी की। बता दें, इंग्लैंड ने अपने चार विकेट 11 ओवर के भीतर 61 रन पर खो दिए थे। इसके बाद लिविंगस्टोन और ब्रूक के बीच पांचवें विकेट के लिए 78 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।
अंतिम तीन ओवर में मैच का रुख पूरी तरह से बदल गया
इंग्लैंड को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 25 रनों की जरूरत थी और उनके पांच विकेट बचे हुए थे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से इंग्लैंड की पारी का 18 ओवर लेकर आए कगिसो रबाडा ने ना ही सिर्फ इस ओवर में चार रन दिए बल्कि लियम लिविंगस्टोन का विकेट भी झटका। इसके बाद कप्तान एडन मार्करम ने 19वां ओवर मार्को जानसेन को दिया।
इस ओवर में सिर्फ 7 रन आए जिसके बाद इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 14 रनों की जरूरत थी। एनरिक नॉर्टजे ने अंतिम ओवर काफी अच्छी तरह से फेंका और सिर्फ 6 रन दिए। यही नहीं उन्होंने हैरी ब्रूक को भी इस ओवर में वापस पवेलियन की राह दिखाई। यही तीन ओवर इस मैच का टर्निंग पॉइंट रहा।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

