
Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
भले ही Hardik Pandya अब टी20 प्रारूप में टीम इंडिया की कप्तानी नहीं कर रहे हैं, लेकिन वो फटाफट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ भी पांड्या गेंद के अलावा अपने बल्ले का दम दिखाने वाले हैं, जिसकी झलक पहले ही देखने को मिल गई है।
एक बड़ी रिपोर्ट आई है Hardik Pandya को लेकर
हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है, जहां Hardik Pandya का भी इस टीम में चयन हुआ है। लेकिन अब इस ऑलराउंडर को लेकर एक रिपोर्ट आई है, जिसमें बड़ा दावा किया गया है। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में शुभमन गिल आपको टीम इंडिया की उप-कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कोच गौतम गंभीर चाहते थे कि हार्दिक को उप-कप्तान बनाया जाए लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। दूसरी ओर गंभीर चाहते थे कि टीम में संजू को चुना जाए, लेकिन चयन पंत का हुआ।
Hardik Pandya जमकर क्लास लगाने वाले हैं इंग्लैंड के गेंदबाजों की
*टीम इंडिया के ऑलराउंडर Hardik Pandya का एक नया वीडियो आया है सामने।
*वीडियो MI टीम ने शेयर किया है, जिसमें हार्दिक नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास कर रहे हैं।
*इस दौरान पांड्या ने लगाए कई शानदार शॉट, हर कोने में इस खिलाड़ी ने पहुंचाई गेंद।
*इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज की तैयारी कर रहे थे हार्दिक, अब जुड़े टीम के साथ।
कमाल के टच में नजर आ रहे हैं Hardik Pandya
View this post on Instagram
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
ये खबर काफी ज्यादा ही वायरल हो रही है
🚨 THE LONG MEETING REASONS. 🚨
– Gautam Gambhir wanted Hardik Pandya as Vice Captain.
– Agarkar and Rohit agreed for Shubman Gill.
– Gambhir wanted to include Sanju Samson as Wicketkeeper.
– Agarkar and Rohit were happy to go ahead with Rishabh Pant. (Abhishek Tripathi). pic.twitter.com/m1sMWAhwJo— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 19, 2025
हार्दिक को अब लगातार क्रिकेट खेलना है
दूसरी ओर हार्दिक पांड्या अब आपको लगातार क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे, जिसकी शुरूआत 22 जनवरी से हो जाएगी। पहले वो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने उतरेंगे, उसके बाद वो इंग्लैंड से खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे। फिर वो चैंपियंस ट्रॉफी खेलते हुए नजर आएंगे, इस टूर्नामेंट के खत्म होते ही हार्दिक आपको IPL में MI टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। ऐसे में हार्दिक को अपनी फिटनेस पर भी काफी काम करना होगा।
Disclaimer: इस जानकारी की समीक्षा करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपने स्वयं के निष्कर्ष निकालें।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

