

ENG vs IND 2nd Test: इंग्लैंड-भारत के बीच इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को मेजबान इंग्लैंड ने पांच विकेट से हराया था।
तो वहीं, अब 2 जुलाई से दोनों टीमों के बीच एजबस्टन, बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। दूसरी ओर, इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर देवांग गांधी ने युवा कप्तान शुभमन गिल और अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है।
देवांग गांधी ने दिया बड़ा बयान
इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट मैच से पहले देवांग गांधी ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा- राहुल और गिल दोनों ही अपनी बल्लेबाजी के आंकड़ों को लेकर आश्वस्त हैं। जब हम चयनकर्ता थे, तब राहुल द्रविड़ ने गिल को ‘ए’ दौरों पर मध्यक्रम में खिलाया था और उन्होंने मध्यक्रम में अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रथम श्रेणी पारियों में से एक खेली थी। वे शायद अब अपनी जगह को लेकर अधिक सुरक्षित महसूस करते हैं। अब वे बल्लेबाजी क्रम में अग्रणी होने का आनंद ले रहे होंगे।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि बर्मिंघम के एजबस्टन मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं। हालांकि, लीड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ओर से पांच शतक देखने को मिले थे, लेकिन इस तरह के प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।
दूसरी ओर, बर्मिंघम टेस्ट मैच से पहले भारतीय खेमे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वर्कलोड के चलते स्ट्राइक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच में शायद खेलते हुए नजर ना आएं। बुमराह की गैर-मौजूदगी में टीम इंडिया मैनेजमेंट अर्शदीप सिंह या आकाशदीप में से किसी एक को प्लेइंग 11 में मौका दे सकता है।
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

