
India vs Pakistan. (Image Source: ACC/X)
भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 8वां मैच भारत और आयरलैंड के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की।
टीम इंडिया के लिए ये जीत बेहद खास थी। क्योंकि इस मैच में टीम इंडिया ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। दिलचस्प बात यह है कि आयरलैंड के सामने घुटने टेकने के बाद भारत ने एक खास रिकॉर्ड के मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है।
टीम इंडिया ने आयरलैंड को हराकर रचा इतिहास
आयरलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की यह 29वीं जीत है। इसके साथ ही टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान से आगे निकल गई है।
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के नाम 28 जीत दर्ज हैं। ऐसे में टीम इंडिया अब पाकिस्तान से आगे निकल गई है। इस सूची में भारत से आगे केवल श्रीलंका है। उनके नाम 31 जीत दर्ज हैं। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांडया और ऋषभ पंत ने अहम भूमिका निभाई।
सबसे ज्यादा टी20 वर्ल्ड कप जीत (सुपर ओवर जीत सहित) (Most T20 World Cup wins (including Super Over wins):
1. श्रीलंका: 52 मैचों में 32 जीत
2. भारत: 46 मैचों में 29 जीत
3. पाकिस्तान: 47 मैचों में 28 जीत
4. ऑस्ट्रेलिया: 40 मैचों में 25 जीत
5. दक्षिण अफ्रीका: 41 मैचों में 25 जीत
भारत के तेज आक्रमण के आगे आयरलैंड ने टेके घुटने
इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसे उनके गेंदबाजों ने बखूबी निभाया। आयरलैंड की पारी 16 ओवर में 96 रन पर सिमटी जबकि भारतीय गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी की। इस बीच हार्दिक पांडया ने 4 ओवर में सिर्फ 27 रन दिए और सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। साथ ही अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला।
2 विकेट खोकर जीती टीम इंडिया
टीम इंडिया ने 97 रनों के लक्ष्य को 12.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 32 गेंदों पर 52 रनों की नाबाद पारी खेली। इस बीच उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए, लेकिन चोटिल होकर पवेलियन लौट गए। वहीं, ऋषभ पंत ने 36 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने छक्का लगाकर भारतीय टीम की जीत पक्की कर दी। वहीं, विराट कोहली सिर्फ एक रन बना सके और सूर्यकुमार यादव 2 रन बनाकर आउट हो गए।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

