
Rohit Sharma and Jatin Paranjpe (Image Credit- Twitter X)
बीसीसीआई के पूर्व चयनकर्ता जतिन परांजपे का मानना है कि रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से जल्दी संन्यास ले लिया। वह रेड बॉल फॉर्मेट में उससे कहीं ज्यादा हासिल कर सकते थे, जितना उन्होंने किया। इस भारतीय दिग्गज ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का अप्रत्याशित रूप से अंत किया। इंग्लैंड दौरे के लिए टीम के चयन से ठीक पहले संन्यास की घोषणा कर दी, जिससे बोर्ड को एक नए टेस्ट कप्तान की जरूरत पड़ी।
आपको कैसे पता टेस्ट में मेरी रूचि नहीं है: रोहित
परांजपे ने सेंचुरी ऑफ स्टोरीज नाम के एक पॉडकास्ट पर रोहित और अपने बीच हुई बातचीत याद करते हुए कहा, “उस समय रोहित भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे। हमारी एक बातचीत हुई थी, जिसमें रोहित ने कहा कि, मैंने क्रिकेट खेलना ही लाल गेंद के लिए शुरू किया था, जतिन। आप कैसे कह सकते हैं कि मैं टेस्ट क्रिकेट में रुचि नहीं रखता। इस समय मुझे यकीन हो गया था कि, वह इस फॉर्मेट को लेकर पूरी तरह समर्पित हैं।”
परांजपे ने बताया कि, रोहित शर्मा के खेलने के तरीके और उनकी तकनीक को देखकर यह माना जा सकता है कि, वह टेस्ट क्रिकेट में और बड़ा मुकाम हासिल कर सकते थे। “उन्होंने खुद भी एक बार कहा था कि, वह टेस्ट क्रिकेट के लिए जीते हैं मुझे लगता है कि वह खुद भी मानेंगे कि वह टेस्ट क्रिकेट में और अधिक कर सकते थे।”
सीरीज में कर सकते थे बराबरी
जतिन ने 2024-25 की ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा के एक बेहद चौंकाने वाले फैसले की चर्चा भी की। उन्होंने बताया कि, रोहित ने खुद को सिडनी टेस्ट से बाहर कर लिया जबकि, वह इससे पहले इंग्लैंड दौरे में खेलने की इच्छा जता चुके थे।
परांजपे ने आगे कहा, “मैं खुद थोड़ा निराश हुआ जब उन्होंने सिडनी टेस्ट से खुद को हटा लिया क्योंकि, वो मैच जीतकर हम सीरीज में बराबरी कर सकते थे।” उस समय रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 में व्यस्त थे, जिससे उनके टेस्ट क्रिकेट से अचानक अलग होने पर ज्यादा बातें हुईं।
IPL Auction: 5 खिलाड़ी जो कम कीमत में बिकने के बाद भी बन गए बड़े सुपरस्टार
SMAT 2025: राउंड 6 में प्रदर्शन करने वाले टाॅप 5 खिलाड़ियों पर डालिए एक नजर
WBBL: एलिस पैरी के दमदार शतक से सिडनी सिक्सर्स WBBL प्लेऑफ में पहुंची
IND vs SA 2025: पूर्व चीफ सेलेक्टर का बड़ा बयान, कहा ‘श्रेयस अय्यर को T20I टीम में होना चाहिए था’

