
Hashmatullah Shahidi (Photo Source: Getty Images)
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की गिनती मौजूदा समय के सबसे बड़े खिलाड़ियों में होती है। पूरी दुनिया में उनकी फैन फॉलोइंग जबर्दस्त है। कोहली के चाहने वाले ना सिर्फ भारत बल्कि अन्य देशों में भी मौजूद हैं और इसी वजह से जहां भी वो खेलने जाते हैं, हर जगह उनके चाहने वाले मौजूद रहते हैं। इसी में एक नाम अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी का भी है जो विराट के बहुत बड़े फैन हैं।
शाहिदी चाहते हैं कि कोहली अफगानिस्तान टीम के लिए खेलें। दरअसल, शाहिदी ने एक सवाल के जवाब में अपने दिल की बात सभी के सामने रखी। बता दें कि 2008 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले कोहली ने रिकॉर्ड्स का अंबार लगा रखा है। वह अभी तक 534 मैचों में 26965 रन बना चुके हैं। 35 वर्षीय विराट जब भी मैदान पर उतरते हैं, तो कोई-न-कोई रिकॉर्ड वो अपने नाम कर ही लेते हैं।
हशमतुल्लाह शाहिदी ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान
शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में शाहिदी से सवाल किया गया कि अगर आपको भारतीय टीम से किसी एक खिलाड़ी को अफगानिस्तान टीम में लाने का मौका मिलता तो किसे चुनते? जवाब में शाहिदी ने ‘हीरा’ चुना यानी कोहली का नाम लिया। उन्होंने कहा, ”बहुत सारे हैं। लेकिन मैं विराट कोहली को चुनूंगा। आप उनके आंकड़े और परफॉर्मेंस देखिए। वह वनडे में 50 शतक लगा चुके हैं। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।
कहने में भले ही आसान लग रहा हो पर ऐसा है नहीं। लेकिन हर दिन जाकर खेलना और 50 बार सेंचुरी मारना वाकई कमाल है। उनके आंकड़े बोलते हैं।” कोहली 50 वनडे सेंचुरी लगाने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं। उन्होंने पिछले साल सचिन तेंदुलकर (49) को पछाड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 72 अर्धशतकीय पारी खेली हैं।
कोहली (80) सर्वाधिक इंटरनेशनल सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक ठोके हैं। उनसे आगे सचिन (100 सेंचुरी) हैं। वहीं, जब शाहिदी से पूछा गया कि कोहली और पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम में से किसका कवर ड्राइव बेहतर है? अफगानिस्तान के कप्तान ने तुरंत कोहली कहा।
साथ ही शाहिदी से सवाल किया गया कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी में से कौन बेहतर है? कप्तान ने कुछ पल सोचने के बाद कहा, ”दोनों अच्छे हैं। लेकिन बुमराह के साथ जाऊंगा। उनमें वेरिएशन बहुत ज्यादा है। उनके खिलाफ आउट होने की अधिक संभावना रहती है।”
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां
ACC Mens U19 Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से दी करारी शिकस्त
IND vs SA 2025, 3rd T20I: भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है, हर्षित और कुलदीप की टीम में वापसी

